उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) में आज एक दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. दरोगा पर 50 हजार रूपये रिश्वत मांगने का आरोप है. पीड़ित रिश्वत देने पहुंचा तो एंटी करप्शन की टीम (Anti corruption team) ने दरोगा को दबोचा लिया. उसे लेकर टीम सदर कोतवाली लेकर पहुंची है. रिश्वतखोरी दरोगा की गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है.


धाराएं कम करने के लिए मांगा था
हमीरपुर जिले की जलालपुर थाना पुलिस ने बीते 3 जून को एक गुटखा फैक्ट्री पकड़ी थी जिसमें बरहा गांव का रहने वाला छेदालाल आरोपी था. छेदलाला के भाई रतनेश राजपूत का अरोप है कि, उसके भाई को गलत फंसाया गया था, जिसपर उसने दरोगा हरिश्चंद्र से बात की तो 50 हजार की रिश्वत लेकर जांच के दौरान धाराएं कम किये जाने की बात कही गई. रतनेश के अनुसार वह दरोगा को 8 हजार रूपये पहले ही दे चुका है और आज भी जब उसने 10 हजार की रिश्वत दी तो, वहां सादी ड्रेस में एंटी करप्शन की टीम मौजूद थी. टीम ने दरोगा को पकड़ लिया.


'आप शर्मिंदा हुए कि नहीं?' डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में गुल हुई बिजली तो सपा ने कसा तंज, Video किया शेयर


एफआईआर दर्ज कराई जा रही 
जलालपुर थाने में तैनात दरोगा हरिश्चंद्र को फिलहाल एंटी करप्शन की टीम अपने साथ सदर कोतवाली लेकर आई है. उसके खिलाफ सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मीनारायण यादव ने बताया कि पीड़ित पक्ष के शिकायती पत्र के आधार पर जांच की गई और आज 11 सदस्यीय टीम ने दरोगा हरिश्चंद्र को चाय की दुकान पर 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.


Rudraprayag: पानी के लिए दर-दर भटक रहे रुद्रप्रयाग के लोग, सूखे 25 जल स्रोत, इस बात से और बढ़ी चिंता