UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में तीसरे चरण के मतदान की तारीख नजदीक आते ही पार्टियों के नेता अपना दमखम दिखने में लगे हुए है. आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन (Sadhvi Niranjan Jyoti)ज्योति बीजेपी प्रत्याशी की जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे. उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. साध्वी निरंजन ज्योति ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यूपी का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि चुनाव यूपी में हो रहा है और शोर पाकिस्तान में हो रहा है कि योगी मोदी से खतरनाक है.


बेटियों की शादी में 1 लाख दिया जाएगा- मंत्री
साध्वी ने कहा कि, पिछली सरकार किसानों को कुछ नहीं दे पायी. छोटा किसान कर्ज लेकर फसल बोता था और अंत में सब कर्जदारों को दे देता था. बीजेपी सरकार उन किसानों को सम्मान निधि देकर बीज का पैसा दे रही है. योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि योगी जी सभी बेटियों का कन्यादान कर रहे हैं. अभी बेटी की शादी में 51 हजार मिलता है लेकिन सरकार बनने के बाद 1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. योगी जी राशन के साथ नमक दे रहे हैं. उनका नमक खाया है तो उनको वोट भी दीजिए.


भगवान राम मेरे आराध्य-बीजेपी अध्यक्ष
स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि भगवान राम जिन्होंने सभी को एक सूत्र में पिरोया वो हमारे आराध्य हैं. जिनके मंदिर की नींव बीजेपी ने रखी. कांग्रेस ने 26 साल तक उन्हें टेंट में रखा. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा सड़कों का जाल यूपी में बिछा है. योगी सरकार ने चाइना से अच्छी सड़के यूपी में दी हैं. गुंडे बोल रहे हैं कि मैं आ रहा हूं. क्यों आ रहे हैं? राम मंदिर रुकवाने या जेल में बंद गुंडों को छुड़वाने? बुंदेलखंड में गुंडों का राज चलता था सामने से गाड़ियां उठा ली जाती थीं और रिपोर्ट तक नहीं होती थी. कोई ईमानदार अधिकारी काम भी करता था तो उनको फोन करके गुंडे छुड़वा लिये जाते थे. 


मुस्लिम महिलाएं खुलकर वोट करना चाहती हैं-बीजेपी अध्यक्ष
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, मोदी ने मुस्लिम महिलाओं और बेटियों को सम्मान दिलाया है इसलिए वे खुलकर वोट करना चाहती हैं. जातिवाद के नाम पर यूपी में चुनाव होता है. अखिलेश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लूट लेगी. उत्तरप्रदेश के गरीबों पर बुलडोजर चला देगी. उन्होंने कहा कि पहले लाइट नहीं आती थी अब 24 घण्टे लाइट आती है. जिससे किसान घर पहुंचकर 2 की जगह 10 रोटी खाता है. हमने 30 हजार गांवों में पानी पहुंचाने का काम किया है. पीएम मोदी ने सफाई कर्मियों के पैर धोने का काम किया है. उनको कैसे सम्मान मिले ये सिर्फ मोदी और योगी ही सोचते हैं.


ये भी पढ़ें:


Lakhimpur Kheri Case: जमानत के बाद जेल से बाहर निकले लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा


UP Election: सपा के गढ़ मैनपुरी में गरजे अमित शाह, बोले- योगी सरकार में मुख्तार, आजम जेल में नहीं तो...