Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना पुलिस और एसओजी टीम ने काफी समय से जंगल में चल रही अवैध असलहा बनाने की फैक्टरी पकड़ी है. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए तमंचा और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.


असलहा बनाने वाले उपकरण भी मिले
मामला कुरारा थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव के पास जंगल का है जहां काफी समय से अवैध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. पुलिस को जब इस अवैध असलहा फैक्ट्री की सूचना मिली तो वहां एसओजी और स्थानीय पुलिस ने मिलकर छापेमारी की. वहां 22 अवैध असलहे बरामद किए गए साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. फैक्ट्री में अवैध असलहा बनाने वाले अन्य उपकरण बरामद किए गए . इस दौरान एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम भी दिया है.


चुनाव में गड़बड़ी रोकने की कार्रवाई-एसपी
एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस हरसंभव कार्रवाई कर रही है. लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जा रहे हैं. दूसरी ओर अवैध शस्त्र पकड़े जा रहे हैं. रविवार को एसओजी टीम के प्रभारी विनोद कुमार राय और कुरारा थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने मिश्रीपुर गांव के कृष्णदेव महाराज मंदिर के आगे जंगल में छापा मारकर अवैध असलहा बनाने की फैक्टरी पकड़ी. 


न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मौके से महोबा के खरेला निवासी हल्के विश्वकर्मा और बिवांर थाना क्षेत्र के छानी गांव निवासी मोहम्मद शमीम को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 22 तमंचे और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए. दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई. सोमवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. वहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.


ये भी पढ़ें:


UP Election: यूपी चुनाव से पहले सपा को मिला कई छोटे दलों का साथ, इन दिग्गज नेताओं ने दिया समर्थन


UP Election 2022: 1991 से लखनऊ कैंट सीट पर सिर्फ एक बार हारी है बीजेपी, जानें- इस बार कौन-कौन हैं टिकट के दावेदार