Hamirpur News: शादी में जयमाला के दौरान दुल्हन ने दूल्हे पर की थप्पड़ों की बरसात, जान बचाकर भागे बाराती
Hamirpur News: हमीरपुर में जयमाला के दौरान दुल्हन ने दूल्हे पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. इससे शादी में मौजूद सभी लोग चौंक गये. यहां जानें पूरा मामला.
![Hamirpur News: शादी में जयमाला के दौरान दुल्हन ने दूल्हे पर की थप्पड़ों की बरसात, जान बचाकर भागे बाराती Hamirpur wedding ceremony During Jaimala in Hamirpur, bride slaps the groom Uttar Pradesh Jalaun ANN Hamirpur News: शादी में जयमाला के दौरान दुल्हन ने दूल्हे पर की थप्पड़ों की बरसात, जान बचाकर भागे बाराती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/9253d97e17da7298fcada4f907612740_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hamirpur Latest News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) ज़िले से शादी समारोह का एक हैरान करने वाला वीडियो आया सामने आया है. जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल यहां जयमाला के दौरान में दुल्हन ने दूल्हे पर थप्पड़ बरसा दिये. इसे देख वहां मौजूद सभी मेहमान हैरान रह गये. इतना ही नहीं बारातियों की भी पिटाई करने की भी खबर है. यह मामला हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना इलाके की है, जहां शादी के पहले जयमाला के दौरान दुल्हन ने दूल्हे पर चांटे जड़ दिये.
दूल्हे पर हो गई थप्पड़ों की बरसात
मिली जानकारी के मुताबिक यहां शादी समारोह के दौरान जयमाला कार्यक्रम में दुल्हन ने दूल्हे पर थप्पड़ बरसा दिए. जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन के गले में वरमाला डाली वैसे ही दुल्हन ने दूल्हे पर थप्पड़ों की बरसात कर दी.
बारातियों को भी पीटा गया
हमीरपुर पहुंचे बारातियों की भी पिटाई की गई. दूल्हे पर थप्पड़ों की बरसात के बाद घरातियों ने भी बारातियों को जमकर मारा-पीटा. बाराती जान बचा कर किसी तरह भाग निकले. वहीं दूसरी ओर मौके पर मौजूद लोगों ने बारातियों और घरातियों के बीच समझौता क़राने की कोशिश की. बता दें कि यह बारात ज़िला जालौन के आटा इलाके से हमीरपुर ज़िले के थाना ललपुरा इलाके के स्वासा में आई थी. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें:
यूपी में योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब बिना अनुमति नहीं निकाल पाएंगे धार्मिक जुलूस या शोभायात्रा
Gorakhnath News: गोरखनाथ मंदिर हमले की जांच करेगी NIA? यूपी पुलिस के बड़े अधिकारी ने दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)