Hamirpur News: पति की हत्या कर घर में दफनाया शव, सच्चाई जानने के लिए दो दिनों तक घर की खुदाई, नतीजा क्या निकला?
Hamirpur News: हमीरपुर पुलिस हत्या का राज जानने के लिए घर की खुदाई करवा रही है. आरोप है कि पत्नी ने पति की हत्या कर घर में शव को दफन कर दिया है. प्रेमी ने मृतक के परिजनों से राज का पर्दाफाश किया था.
![Hamirpur News: पति की हत्या कर घर में दफनाया शव, सच्चाई जानने के लिए दो दिनों तक घर की खुदाई, नतीजा क्या निकला? Hamirpur wife buried dead body of husband inside house after killing police trying to find out truth ANN Hamirpur News: पति की हत्या कर घर में दफनाया शव, सच्चाई जानने के लिए दो दिनों तक घर की खुदाई, नतीजा क्या निकला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/885448f01af9b5904b59bbbdbdc92c501696332880320125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: हमीरपुर जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. घर की खुदाई के बावजूद पुलिस शव को नहीं ढूंढ पाई. पुलिस को पति की हत्या कर शव घर में दफनाने की सूचना मिली थी. एसडीएम के आदेश पर आज दूसरे दिन भी पुलिस ने घर की खुदाई की. दो दिनों की खुदाई के बाद भी पति का शव बरामद नहीं हो सका. घर के मालिक की हत्या कर पत्नी ने दो साल पहले शव को दफना दिया था. पति का शव जमीन में दफन कर पत्नी प्रेमी के साथ दिल्ली भाग गई थी. प्रेमी ने प्रेमिका की करतूत की शिकायत पुलिस से कर दी.
घर की खुदाई में नहीं मिला पति का शव
सच्चाई जानने के लिए पुलिस ने घर की खुदाई शुरू करवा दी है. खबर लिखे जाने तक पति का शव ढूंढने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. राठ सीओ पीके सिंह ने बताया कि खेमराज के परिजनों ने पत्नी पर पति की हत्या कर शव को घर में दफन करने का आरोप लगाया था. पत्नी राम देवी को दिल्ली से बुलवा कर घर का ताला खुलवाया गया. एसडीएम के आदेश पर घर की खुदाई की जा रही है. दो दिनों तक चली खुदाई में शव नहीं मिला. सनसनी खेज वारदात थाना राठ अंतर्गत मोहल्ला दीवानपुरा की है.
पत्नी पर शव को दफन करने का आरोप
खेमराज पुत्र जगनमोहन पिछले दो वर्षों से लापता है. गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना राठ में दर्ज है. परिजनों को शक है कि खेमराज की पत्नी ने हत्या कर शव को घर में दफना दिया है. दो साल पहले खेमराज की गुमशुदगी के बाद पत्नी राम देवी प्रेमी अनार सिंह संग रहने लगी थी. कुछ दिनों पहले अनार सिंह को छोड़कर दिल्ली चली गई और दूसरे आदमी के साथ रहने लगी. प्रेमिका की बेवफाई से नाराज अनार सिंह ने खेमराज के परिजनों को बताया कि राम देवी ने पति की हत्या कर शव को घर में दफन कर दिया है.
खेमराज के परिजन घर की खुदाई कर शव बरामद करने की मांग कर रहे थे. सच्चाई का पता लगाने के लिए घर की खुदाई कराई जा रही है. अभी तक की कार्रवाई में शव का सुराग नहीं मिला है. दो वर्ष बाद खेमराज की पत्नी को पुलिस ने दिल्ली से बुलवा कर घर खुलवाया और खुदाई शुरू करवाई है. पत्नी राम देवी ने खुद को बेकसूर बताया है. पति की गुमशुदगी के बाद राम देवी दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रही थी. उसने दावा किया है कि घर की खुदाई में कुछ नहीं मिलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)