Bareilly News: बरेली में हाइवे के किनारे बम मिलने से मचा हड़कंप, जांच कर रही पुलिस ने कही ये बात
Bareilly: यूपी के बरेली में हाइवे किनारे बम मिलने से हड़कंप मच गया. बदायू रोड पर सड़क किनारे हैंड ग्रेनेट की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में हाइवे किनारे बम (Bomb) मिलने से हड़कंप मच गया. बदायू (Budaun) रोड पर सड़क किनारे हैंड ग्रेनेट (Hand Granite) की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद एसएसपी (SSP) और सुभाषनगर थाने (Subhash Nagar) की पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई.
कैसे चला पता
रोड किनारे पड़ा बम और छानबीन करती पुलिस का नजारा सुभाषनगर थाना क्षेत्र के बदायू रोड स्थित करगैना का है. बम को सबसे पहले संजीव पटेल ने देखा था. संजीव पटेल एक व्यापारी हैं और वो सुबह दुकान खोलने के लिए बदायू रोड़ स्थित करगैना में पहुचे. संजीव का कहना है जब वो रोड क्रॉस कर रहे थे तभी कोई चीज पैर से टकराई. जब मैंने नीचे देखा तो वो बम था. जिसके बाद मैंने पैर मारकर उसे सड़क किनारे कर दिया और अपने भाई को बुलाया. भाई ने वहां पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी.
क्या बोली पुलिस
वहीं एसएसपी का कहना है कि बदायू रोड पर सड़क के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इसी खुदाई के दौरान किसी मजदूर को हैंड ग्रेनेड मिला है. ये निष्क्रिय हैंड ग्रेनेड है. प्रथम द्रष्टया लग रहा है कि ये पुराना डिफ्यूज्ड बम है. फिलहाल बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है. ये बम हाइवे पर कैसे आया, कौन लाया, क्या ये कोई आतंकी साजिस तो नहीं ये सब जांच के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल बम की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई है.
ये भी पढ़ें-