सोनभद्र: सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई. गृह कलह से तंग आकर एक विकलांग मां अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गयी, जिसमें दोनों बच्चों की पानी में डुबने से मौत हो गई, जबकि ग्रामीणों ने मां को बचा लिया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी
आमकोन गांव निवासी विग्गन की पत्नी सुरसती देवी रोजाना की भांति अपने 12 वर्षीय पुत्र आशीष और सात वर्षीय पुत्री अंजलि को लेकर शनिवार की रात करीब नौ बजे एक कमरे में सोने चली गई. परिवार के अन्य सदस्य भी खाना खाने के बाद सो गए. रविवार की सुबह जब परिजन उठे तब देखा कि, सुरसती और दोनों बच्चे गायब थे. घर वालों ने तीनों की खोज शुरू की, तब कुछ देर बाद पता चला कि, वह अपने दोनों बच्चों के साथ कुएं में कूद गई है.
मां को बचाया गया
ग्रामीणों के मुताबिक, वह कुएं में निकले पत्थर के एक हिस्से को पकड़कर लटकी हुई थी और कुएं के अंदर से ही बचाने की गुहार लगा रही थी. उसी समय पास से गुजरने वाले लोगों ने झांका तो उसमें महिला और दो बच्चे थे. ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे सुरसती को बाहर निकाला और फिर दोनों बच्चों को भी निकाला गया, लेकिन तब तक आशीष और अजंली की मृत्यु चुकी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- योग को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लें