गोरखपुर, एबीपी गंगा। बदायूं के बाद मुख्यमंत्री के जिले की पुलिस भी पूरी तरह से एक्शन में दिखाई दे रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने लोगों को हैंड्सअप कराकर अपने तेवर दिखाए हैं। हालांकि बदायूं की तरह यहां लोगों के ऊपर पुलिस ने राइफल और पिस्टल नहीं तानी। लेकिन, पुलिस के इस तेवर से लोग सकते में जरूर आ गए हैं। पुलिस जहां इसे उच्चधिकारियों का आदेश बता रही है। तो वहीं आम लोगों को ये तरीका रास नहीं आ रहा है।
बदायूं के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर की पुलिस के तेवर भी बदले हुए नजर आ रहे हैं। शहर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हाथ ऊपर कराकर उनकी तलाशी ली और उनके कागज चेक किए। इस दौरान पुलिस के ऐसे अंदाज से लोग सकते में भी आ गए। सीएम सिटी होने के कारण गोरखपुर में लगातार वाहनों की चेकिंग चल रही है। हेलमेट को लेकर भी विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। कई चौराहों को हेलमेट जोन घोषित किया गया है।
दुर्घटनाओं में लगातार हो रही मौतों के कारण पुलिस यातायात नियमों को लेकर सख्त है। ऐसे में वाहनों की चेकिंग भी लगातार हो रही है। इसका मकसद ये है कि कोई अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति उधर से गुजरे तो उसकी धर-पकड़ चेकिंग के दौरान की जा सके, लेकिन, पुलिस टीम को खतरा न रहे, इसलिए लोगों के हाथ ऊपर कराकर उनकी चेकिंग की जा रही है। ऐसे में लोग पुलिस के इस अंदाज का विरोध तो नहीं कर रहे हैं लेकिन, सकते में जरूर हैं।
बदायूं जैसा नजारा गुरुवार को चिलुआताल के बरगदवां चौराहा पर देखने को मिला जहां पर चिलुआताल थाने की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। यहां पर पुलिसवालों ने लोगों को गाड़ी रोकते ही हाथ ऊपर करने का कहा, उसके बाद उनकी चेकिंग की गई। पहली बार गोरखपुर में पुलिस के इस तरह के तेवर देखकर लोग सकते में आ गए। प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्यभान सिंह ने बताया कि एसएसपी डा. सुनील गुप्ता के निर्देश पर हैंड्सअप चेकिंग अभियान चलाया गया है।
बदायूं और गोरखपुर समेत प्रदेश भर में हैंड्सअप चेकिंग अभियान चल रहा है। ऐसे में पुलिसवाले नियमों का उल्लंघन करने वाले और कागजात पूरे नहीं पाए जाने के साथ हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों का चालान भी कर रहे हैं। यही वजह है कि पुलिस के इस तेवर से लोग सहम जा रहे हैं।