नई दिल्ली. अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने साफ कहा कि किसानों की मांग सिर्फ तीनों कृषि कानूनों को रद्द करना है. उन्होंने कहा कि कुछ ‘‘कॉस्मेटिक’’ संशोधनों से इन कानूनों को किसान हितैषी नहीं बनाया जा सकता है.
1980 से 2009 तक लगातार आठ बार लोकसभा के सदस्य रह चुके मोल्लाह ने इन कानूनों को किसानों की ‘‘मौत का परवाना’’ करार दिया है. मोल्लाह ने कहा कि जब सरकार 70 साल पुराने श्रम कानूनों को एक झटके में समाप्त कर सकती है तो इन कानूनों को समाप्त क्यों नहीं कर सकती. समाचार एजेंसी भाषा ने मोल्लाह से खास बातचीत की. किसानों आंदोलन को लेकर उनके पांच सवाल और जवाब
सवाल: किसानों के आंदोलन को 20 दिन होने आ रहे हैं. सरकार से हुई अब तक की वार्ता भी विफल रही है. आगे क्या रुख रहेगा आंदोलन का?
जवाब: हम गरीब लोग और क्या कर सकते हैं. वे लोग शक्तिशाली हैं. उनके पास सत्ता है, सेना है, मीडिया है और सारे संसाधन हैं. वे कुछ भी कर सकते हैं. संविधान ने जो हमें लोकतांत्रिक अधिकार दिए हैं हम उसके अनुरूप आंदोलन कर रहे हैं. हम सरकार से निवेदन कर सकते हैं. नहीं सुने तो हम रास्तों पर उतरते हैं. जुलूस निकालते हैं. मांगपत्र देते हैं, धरना देते हैं. इसके अलावा हमारे पास विकल्प क्या है? संविधान में दिए गए अधिकार के बल पर हम संविधान दिवस के दिन दिल्ली पहुंचे. इसके पहले, 6 महीने तक हमने यह लड़ाई लड़ी, लेकिन सरकार ने हमारी बात सुनी नहीं. लोकतंत्र में जनता की आवाज सुनने के बाद कार्रवाई की जाती है. मगर ये सरकार तो लोकतांत्रिक है ही नहीं. ये सरकार चुनी हुई, लेकिन फासीवादी सरकार है. जनता के ऊपर अपने फैसले थोप देती है.
हमने दिल्ली चलो का आह्वान किया तो सरकार ने इसे भी रोकने की भरपूर कोशिश की। सर्दियों में किसानों पर पानी की बौछारें की गई। लाठियां चलाई गईं और आंसू गैस के गोले छोड़े गए। बदनाम करने की भी कोशश की गई। खालिस्तानी, उग्रवादी, आतंकवादी और नक्सली न जाने क्या-क्या किसानों को बताया गया। इतना कुछ करने के बावजूद किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन जारी रखा. 15 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है, लेकिन इस सरकार में मानवीयता है ही नहीं. जनता का दुख दर्द समझने के लिए इसके पास कोई समय नहीं है। इसलिए आंदोलन जारी रखने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है.
सवाल: सरकार तो किसानों को वार्ता के लिए आमंत्रित कर रही है। वार्ता होगी तभी तो कोई समाधान निकलेगा?
जवाब: सरकार वार्ता को लंबा खींच रही है. वह अपनी बातें हम किसानों पर थोपना चाह रही है. हमारी बात नहीं सुन रही है. हमें टीबी की बीमारी है और सरकार हैजा की दवा पिला रही है. ऐसे में आंदोलन जारी रखना, हमारी मजबूरी है. हम किसान लोग हैं. खेती-किसानी हमारी संस्कृति है और जीवन पद्धति भी है. हम इसे बरकरार रखना चाहते हैं, लेकिन सरकार जबरदस्ती हमें ट्रेडर बनाना चाहती है.
सवाल: सरकार ने कृषि कानूनों को रद्द करने से इंकार कर दिया है, लेकिन वह इसके प्रावधानों पर खुले मन से चर्चा को तैयार है. क्या रुख रहेगा आप लोगों का?
जवाब: इन कानूनों को रद्द करना ही हमारी एकमात्र मांग है. हमने शुरु से कहा है कि ये कानून ‘ए टू जेड’ किसान विरोधी हैं. दो-तीन संशोधनों से यह किसान हितैषी कानून नहीं बन जाएगा. ‘कॉस्मेटिक बदलाव’ करने से किसानों का हित नहीं होने वाला है. आजादी के बाद 500 किसान संगठन कभी एक साथ नहीं आए और एक सुर में बात नहीं की. यह सरकार अडाणी और अंबानी के निर्देश पर काम कर रही है. कानूनों के सारे फायदे किसानों को नहीं, उन्हें मिलेंगे. उन लोगों ने हजारों एकड़ जमीनें खरीद ली हैं. गोदाम बनाने शुरू कर दिये हैं. 70 सालों से चल रहे श्रम कानूनों को एक घंटे में समाप्त कर दिया गया. सारे मजदूरों का हक छीन लिया और सुविधाएं मालिकों को मुहैया करा दी गईं। तो कृषि कानूनों को समाप्त करने में क्या परेशानी है.
सवाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिर कहा है ये कृषि कानून किसानों के हित में हैं?
जवाब: उनका ये गाना हम किसान बहुत दिनों से सुन रहे हैं. सुन-सुन कर हम थक गए हैं. ये गाना हमारी मौत का परवाना है. ये जिंदगी देने वाला नहीं है. इन कानूनों को रद्द करना ही किसान हित में होगा. संशोधन में हमें कोई विश्वास नहीं है.
सवाल: दिल्ली दंगों के आरोपियों के पोस्टर इस आंदोलन में दिखे और उनकी रिहाई की मांग उठी. ये कैसा किसान आंदोलन?
जवाब: लाखों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. कहीं एक कोने में कुछ लोगों ने यदि ऐसा किया तो पूरे आंदोलन पर सवाल नहीं उठाया जा सकता. कभी हमने एक पत्ता तक नहीं तोड़ा. ये आंदोलन शांतिपूर्ण है और शांतिपूर्ण रहेगा. कोई भी अहिंसा की बात करेगा तो उसे आंदोलन से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. हिन्दू, मुसलमान करने में वे सफल नहीं हो पा रहे हैं तो सरकार आतंकवादी, नक्सली और खालिस्तानी बताकर इस आंदोलन को तोड़ना चाहती है. बदनाम करना चाहती है. ये किसानों का अपमान है.
ये भी पढ़ें: