UP News: यूपी की जेलों में होगा हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ, आजमगढ़ में धर्मवीर प्रजापति ने कही ये बात
Azamgarh News: आजमगढ़ में जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने हनुमान चालीसा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अब यूपी की जेलों में मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा.
Dharamveer Prajapati Visit in Azamgarh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब अपराधियों को भगवान सहारा मिलने वाला है. प्रदेश की सभी जेलों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. आजमगढ़ पहुंचे जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति (Dharamveer Prajapati) ने कैदियों से बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा, इसमें कोई धार्मिक मकसद नहीं है ना किसी प्रकार की जबरदस्ती है. हमारी तरफ से किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी.
मानसिक तनाव से मिलती है आजादी
जेल मंत्री ने कहा कि मैं कई जेलों में गया, जहां पर हनुमान चालीसा या अन्य चीज बांटी गईं. इसपर कैदियों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया. कैदियों में उसे लेने की होड़ लग गई. इसी से प्रेरित होकर मैंने सोचा कि अब प्रदेश की हर जेल में धार्मिक किताबें बंटवानी चाहिए. जिसको पढ़कर कैदी मानसिक तनाव से बाहर निकलें और खुद में सुधार लाने की कोशिश करें.
धार्मिक किताबों दिखें पॉजिटिव नतीजे
आगे उन्होंने कहा कि जेल हर धर्म के लोग बंद हैं. किसी अन्य धर्म के लोगों को भी कोई धार्मिक वास्तु की आवश्यकता होगी, तो वह भी विभाग की तरफ से पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा मुस्लिम कैदियों को नमाज पढ़ने की भी पूरी आजादी है. इसके पहले भी मैं जेल में मंत्र उच्चारण बजाने का आदेश दिया था. जिसके पॉजिटिव नतीजे सामने आए.
'हनुमान जी से बड़ा कोई गुरु नहीं'
उन्होंने बताया कि बेहतर व्यक्तित्व विकास के लिए हनुमान जी से बड़ा कोई गुरु नहीं हो सकता. हनुमान चालीसा सुंदरकांड पाठ से कैदी समाज में बेहतर जीवन जीने का सलीका सीख सकते हैं. ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं कि कोई भी कैदी जो इस तरह की धार्मिक पुस्तकों की मांग करेंगे, उनके लिए जेल की लाइब्रेरी से उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसका मकसद ये है कि जेल से अपनी सजा काट कर जब कैदी बाहर निकलें तो वह बिल्कुल सभ्य नागरिक के रूप में हों. मंत्री ने बताया कि कई मुस्लिम कैदी भी इस समय जेलों में हिन्दू धर्म के ग्रंथ पढ़ रहे हैं.
ये भी पढे़ं: Prayagraj Laraib Hashmi: लारेब हाशमी के पड़ोसियों ने किया बड़ा खुलासा, बोले- अंदाजा भी नहीं था कि वो...