Hanuman Jayanti 2023: लखनऊ के मुस्लिम बहुल नाका इलाके में हिन्दू महासभा ने किया सुदंरकांड का आयोजन, पुलिस प्रशासन अलर्ट
Hanuman Jayanti 2023 News: यूपी के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रदेश में हनुमान जयंती और आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पहले से ही निर्देश जारी कर दिए हैं.
Hanuman Jayanti 2023: रामनवमी पर देश के कुछ राज्यों में हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए आज हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) को लेकर प्रशासन पहले से ज्यादा सतर्कता बरत रहा है. उत्तर प्रदेश में भी पुलिस प्रशासन की ओर से हनुमान जयंती को लेकर जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि इस त्योहार को शांति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके. इस बीच हिन्दू महासभा (Hindu Mahasabha) ने आज लखनऊ (Lucknow) के नाका इलाके में सुंदर कांड (Sunder Kand) का आयोजन किया है. जिसे लेकर पुलिस (UP Police) प्रशासन अलर्ट पर है.
आज हनुमान जयंती के अवसर पर हिन्दू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने लखनऊ के नाका इलाके में सुबह 11 बजे सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया है. ये क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है, जहां पर बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी रहती है. ऐसे में हिन्दू महासभा के इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. पुलिस प्रशासन की ओर से यहां पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है ताकि शरारती तत्व की हरकतों पर नजर रखी जा सके, और कोई भी गड़बड़ होने पर तत्काल एक्शन लिया जा सके.
यूपी में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर
इससे पहले यूपी के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रदेश में हनुमान जयंती और आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पहले से ही निर्देश जारी कर दिए हैं. पुलिस प्रशासन को किसी भी छोटी घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक्शन लेने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसी तमाम जगहों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है जो संवेदनशील इलाके माने जाते हैं. इसके अलावा सभी प्रमुख चौक चौराहों और बाजारों पर खास निगरानी की जा रही है.
पुलिस के द्वारा संवेदनशील इलाकों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. इन क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग भी बढ़ाई गई हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों रामनवमी पर पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें काफी हिंसा देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें- Noida News: पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, एबीपी न्यूज के अधिकारी को भेजा मेल