Happiest City Index 2023: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर सबसे मुश्किल कोई चीज हैं तो वो है सुकून के दो पल और दिल की खुशी. पैसे से आप तमाम ऐशो आराम की चीज़ें तो खरीद सकते हैं, लेकिन एकदम मुफ्त मिलने वाली खुशी मिलना बहुत मुश्किल है. कई लोगों को लगता होगा कि दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों जो चकाचौंध से भरे हुए है, वहां रहने वाले लोग सबसे ज्यादा खुश रहते होंगे, लेकिन इन तमाम चीज़ों को यूपी के कानपुर (Kanpur) शहर ने पछाड़ दिया है. खुशमिजाजी के मामले कानपुर ने भारत के सभी शहरों में सबसे टॉप का स्थान हासिल किया है. 


हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें दुनिया के खुशमिजाज शहरों की सूची जारी की गई है. इस लिस्ट में यूपी के कानपुर शहर ने बाजी मार ली है. कानपुर के लोग 'खुशमिजाजी' और 'यारीबाजी' में देश में अव्वल स्थान पर है. ये रिपोर्ट वर्ल्ड हैप्पीनेस डे यानी 17 मार्च को जारी की गई है. इस रिपोर्ट में दुनियाभर के सबसे खुश शहरों की एक सूची बनाई गई है, जिसमें कानपुर एकमात्र भारत का ऐसा शहर है जिसे इस सूची में शामिल किया गया है. कानपुरियों को यारीबाजी और खुशमिजाजी में पहला स्थान दिया गया है.


हैप्पीनेस सिटी इंडेक्स के मुताबिक कानपुर शहर के लोग पूरी दुनिया में खुशमिजाजी के मामले में नौंवे स्थान पर है. यहां के लोग सबसे ज्यादा खुश रहते हैं. इस लिस्ट को तैयार करने के लिए टीम ने अलग-अलग कई बिंदुओं पर काम किया है. यहां रहने वाले लोगों के खुशमिजाज होने के पीछे कानपुर की समृद्ध विरासत, स्वादिष्ट भोजन, मस्त मौला नाइट लाइफ और सस्ता रहन-सहन जैसी वजहें बताई गई हैं. 


देश में कानपुर सबसे पहले स्थान पर है


हैप्पीएस्ट सिटी इंडेक्स में दुनियाभर के 40 शहरों को शुमार किया गया था, जिसमें कानपुर ने नौंवा स्थान हासिल किया है, जबकि देश में कानपुर सबसे पहले स्थान पर है. कानपुर को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी भी कहा जाता है. ये शहर अपने गंगा घाट और बैराज को लेकर मशहूर है, यहां के लोग एकदम मस्तमौला जीवन जीते हैं, जिसकी वजह से कानपुर को ये उपलब्धि हासिल हुई है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: जया प्रदा ने फिर बढ़ाई सियासी हलचल, शेयर की ये तस्वीरें, जानिए क्या कहा?