Yogi Adityanath: गोवर्धन पूजा और भाई दूज के त्योहार पर सीएम योगी ने दी बधाई, कहा- पर्व जीवन में लाए खुशियां
Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी वासियों को भाई दूज और गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी हैं. उनके अलावा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट किया है.
Yogi Adityanath Wishes on Bhai Dooj 2022: देश भर में बुधवार 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और भाई दूज साथ मनाया जा रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों पावन पर्वों की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है. सीएम योगी ने भाई-बहन के लिए बने इस त्योहार की सभी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाई दूज और गोवर्धन पूजा को लेकर दो अलग-अलग ट्वीट किए. उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, "भाई-बहन के स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक, सनातन परंपरा के वाहक, पावन पर्व 'भैया दूज' की समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई. प्रेम, समर्पण व कर्तव्यपरायणता का यह पर्व सभी के जीवन में अपार खुशियां लाए, यही कामना है."
भाई-बहन के स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक, सनातन परंपरा के वाहक, पावन पर्व 'भैया दूज' की समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 26, 2022
प्रेम, समर्पण व कर्तव्यपरायणता का यह पर्व सभी के जीवन में अपार खुशियां लाए, यही कामना है।
वहीं, गोवर्धन पूजा को लेकर बधाइयां देते हुए सीएम योगी ने ट्वीट किया, "प्रकृति-प्रेम व परोपकार की भावना से परिपूर्ण गोवर्धन पूजा की समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. लोक-आस्था का यह पर्व सभी के जीवन में नव ऊर्जा व बंधुत्व का संचार करे, हर घर धन-धान्य से परिपूर्ण हो, प्रभु श्रीकृष्ण से यही कामना है."
प्रकृति-प्रेम व परोपकार की भावना से परिपूर्ण गोवर्धन पूजा की समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 26, 2022
लोक-आस्था का यह पर्व सभी के जीवन में नव ऊर्जा व बंधुत्व का संचार करे, हर घर धन-धान्य से परिपूर्ण हो, प्रभु श्रीकृष्ण से यही कामना है।
डिप्टी सीएम ने भी किया ट्वीट
इसके अलावा, प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रदेश वासियों को गोवर्धन पूजा की बधाई दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर लिखा, "गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर आप सभी देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान श्री कृष्णा जी आपके जीवन में सुख समृद्धि व धन-वैभव की वर्षा करें."
गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर आप सभी देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान श्री कृष्णा जी आपके जीवन में सुख समृद्धि व् धन-वैभव की वर्षा करें।#GovardhanPuja2022 pic.twitter.com/dERL9HQvBo
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 25, 2022
कब मनाई जा रही है गोवर्धन पूजा और भाई दूज
पंचांग के अनुसार, 25 अक्टूबर को प्रतिपदा तिथि शाम 5.18 से शुरू होकर अगले दिन दोपहर 2.42 तक है. ऐसे में गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6.29 से लेकर सुबह 8.43 तक ही है. बता दें, गोवर्धन पूजा की कुल अवधि 2 घंटे 14 मिनट की है. वहीं, अगर आप 26 अक्टूबर को भाई दूज मना रहे हैं तो शुभ मुहूर्त दोपहर 1.18 से 3.33 तक है. हालांकि, 27 अक्टूबर को भाई दूज मनाने वालों के लिए सुबह 11.07 से लेकर दोपहर 12.42 तक शुभ मुहूर्त होगा.