कभी शेफ तो कभी ट्रैवल एजेंट की नौकरी... जानिए- बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' की सक्सेस स्टोरी
बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार, एक ऐसे डांसर, जो एक्शन का सौदागर है। इस कलाकार का नाम है राजीव हरिओम भाटिया उर्फ अक्षय कुमार। जिसे हम बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ी के नाम से जानते है। कलाकार और किस्से में हम बात कर रहे है अक्षय कुमार से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में।
नई दिल्ली, कोमल गौतम। अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर में हुआ। उनके पिता का नाम हरिओम भाटिया था जो मिलिट्री में ऑफिसर थे। अक्षय कुमार का बचपन दिल्ली की चांदनी चौक की गलियों में बीता। अक्षय कुमार जब छोटे थे तो वो एक बार सेक्शुअल अब्यूज का शिकार भी हुए। अक्षय कुमार को बचपन में एक लिफ्ट मैन ने उन्हे गलत तरिके से छूने की कोशिश की थी। जैसे-जैसे अक्षय कुमार बडे हो रहे थे उनका पढ़ाई लिखाई में मन नही लगता था। अक्षय कुमार ने बारहवीं तक ही पढ़ाई की हुई है। पढ़ाई छोडने के बाद अक्षय कुमार अपने खर्चे के लिए छोटे मोटे काम करने लगे थे।
अक्षय कुमार बचपन से ही स्पोर्ट्स में काफी रुची लेते थी। जब वो दसवीं में थे, तो उनके घर के पास एक लड़का रहता था। जो रोज़ मार्शल आर्ट दिखाकर उनको शो ऑफ करता था। इसी को देखकर अक्षय ने भी मन बना लिया की वो भी मार्शल आर्ट सीखेंगे। अक्षय कुमार ब्रूस ली के बहुत बड़े फैन थे।
जब उन्होंने अपने पापा को ये बात बताई तो पापा ने लोन लेकर उन्हें कुछ पैसे दिए और मार्शल आर्ट सिखने के लिए बैंकॉक भेज दिया। अक्षय कुमार बैंकॉक में अपने खर्चे चलाने के लिए उन्होने एक होटल में शेफ की नौकरी की। बैंकॉक से जब अक्षय कुमार कोलकाता पहुंचे जहां उन्होने ट्रैवल एजेंट की भी नौकरी की थी।
राजीव मुंबई आकर बच्चों को मार्शल आर्ट सिखाने लगे और फिर यहीं से उनकी किस्मत बदलनी शुरू हो गई। अक्षय कुमार के एक स्टूडेंट के पापा ने उन्हें मॉडलिंग का ऑफर दिया। अक्षय कुमार ने उस ऑफर को स्वीकार किया। फिर उसके बाद अक्षय कुमार को कोई भी बड़ी फिल्में या दूर-दूर तक मॉडलिंग के अच्छे ऑफर नहीं मिल रहा थे। उसके बाद उन्होने एक फोटोग्राफर को असिस्ट करना शुरू कर दिया। अक्षय ने उन्हें कई महीने तक असिस्ट किया ताकि वो बिना पैसे देकर उनका पोर्टफोलियो बना दें। फिर उसके बाद उसी फोटोग्राफर ने अक्षय कुमार को गोविंदा से मिलवाया। गोविंदा ने अक्षय कुमार को देखने के बाद उनसे पूछा हीरो बनोगे। गोविंदा जी ने अक्षय कुमार को हीरो बनने की बात क्या कही अक्षय की तो किस्मत ही खुल गई।
अक्षय कुमार काम की तलाश कर रहे थे। फिर अचानक से अक्षय कुमार को एक मॉडलिग असाइनमेंट मिला और वो प्रोजेक्ट मिला था बैंगलोर से। अक्षय कुमार को उसी असाइनमेंट के लिए शाम को 7 बजे फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन वो कहते है न अगर किस्मत में जो चीज आपके मुकदर में नहीं लिखी है, आप जितनी भी कोशिश कर ले वो आपको नहीं मिलता। खैर अक्षय कुमार उस फ्लाइट को नहीं पकड पाए। फिर उसके बाद अक्षय कुमार को सुबह उनके घर पर फोन आया और जिसके साथ उन्हें शूट पर जाना था। अक्षय कुमार को खरी खोटी सुनने को मिली, क्योंकि अक्षय की ये फ्लाइट शाम 7 बजे की नहीं सुबह 7 बजे की थी। जिस दिन अक्षय कुमार की ये फ्लाइट छूटी उस दिन वो शाम को एक मेकअप मैन से मिले। जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई। मेकअप मेन नरेंद्र सिंह ने अक्षय को फिल्म पोड्यूसर प्रमोद चक्रवर्ती से मिलवाया। जिन्होने अक्षय कुमार के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया। वो ही बात है, अगर अक्षय कुमार उस मॉडलिंग असाइमेंट के लिए चले गए होते तो शायद अक्षय को ये फिल्में नहीं मिल पाती।
अक्षय कुमार को तीन फिल्में तो मिल गई थी, लेकिन वो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अक्षय कुमार का करियर ग्राफ ऊपर नहीं उठ रहा था। उन पर बी ग्रेड स्टार का स्टैंप भी लग गया था। फिर अक्षय कुमार की किस्मत खुली फिल्म खिलाड़ी से इस फिल्म ने अक्षय कुमार को सब कुछ दिया। आपको बता दे, ये फिल्म उन्हें इसलिए मिली थी क्योकि इस फिल्म के प्रोड्यूसर के पास अक्षय कुमार के अलावा और कोई च्वाइस नहीं थी। कहा जाता है कि फिल्मों में आने से पहले अक्षय का अफेयर उस दौर की मशहूर मॉडल पूजा बत्रा के साथ था। यहां तक की दोनों की सगाई भी हो चुकी थी लेकिन फिल्मी दुनिया की चकाचौंध का असर इस रिश्ते पर पड़ा और दोनों अलग हो गए।
अपनी हमउम्र हीरोइन्स से रोमांस करने के लिए मशहूर अक्षय कुमार के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड की एवरग्रीन हिरोइन रेखा के साथ भी सुनाई दिए। माना जाता है कि फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। रेखा उम्र में अक्षय कुमार से काफी बड़ी थीं। जिस वजह से ये अफेयर काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रहा।
शिल्पा शेट्टी से पहले अक्षय कुमार का अफेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ था। रवीना टंडन अपने दौर की बेहद ग्लैमरस हिरोइंस में से एक थी। ये भी कहा जाता है कि जिस समय अक्षय कुमार रवीना टंडन को डेट कर रहे थे, ठीक उसी समय वो शिल्पा शेट्टी को भी डेट कर रहे थे। शायद इसी वजह से रवीना ने अक्षय से अपने रिश्ते को खत्म करना ही बेहतर समझा और दोनों की राहे एक-दूसरे से जुदा हो गईं।
17 जनवरी 2001 को ट्विंकल खन्ना के साथ शादी के बंधन में बंधे अक्षय आज एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। अपनी मेहनत से अक्षय कुमार ने बॉलीवुड की हर केटेगरी की फिल्मों में सफलता हासिल की। चाहे वो एक्शन फिल्में हो, थ्रिलर फिल्में हो, कॉमेडी फिल्में हो, इमोशनल फिल्में, या रोमांस अक्षय कुमार ने हर तरह की फिल्म में अपनी अलग पहचान बनायीं है। अक्षय कुमार ने साल 2016 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को 3000 करोड़ का कारोबार भी दिया। अक्षय कुमार पहले ऐसे सुपर स्टार है जिनकी फिल्मों ने अक्षय कुमार को बॉलीवुड के सफलतम एक्टर, प्रोड्यूसर बनाया हैं।
ये तो हर कोई जानता है की अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए हमेशा एक्टिव रहते है। अक्षय कुमार रात को 10 बजे तक सो जाते हैं और सुबह 4:30 बजे उठ कर अपनी डेली रूटीन की एक्सरसाइज करते हैं। अक्षय कुमार रात का खाना 8 बजे से पहले ही खा लेते हैं। तो ये है अक्षय कुमार का हेल्दी और फिट बॉडी रखने का राज। अक्षय कुमार हमेशा इस बात पर जोर देते है कि हर किसी को 24 घंटे में कम से कम 1 घंटा अपनी फिटनेस पर जरुर ध्यान देना चाहिए। आप ये जानकर भी हैरान हो जाएगें की अक्षय कुमार का महीने का खर्चा सिर्फ 3000 रुपय है।
2009 में अक्षय कुमार को पद्म श्री अवार्ड से नवाजा गया था। वहीं 2017 में अक्षय कुमार को रुस्तम मूवी में शानदार एक्टिंग के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला है। साल 2012 में अक्षय कुमार को दादा साहब फाल्के पुरस्कार भी दिया गया, जोकि नेशनल अवॉर्ड के बराबर समझा जाता है। एक समय था जब लोगों ने समझा कि अक्षय कुमार का फ़िल्मी करियर खत्म हो चुका है, लेकिन अक्षय कुमार ने कभी हार नहीं मानी और हार मानने वालो की कभी हार नहीं होती।