मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। नीता अंबानी आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। नीता अंबानी भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की पत्नी होने के साथ-साथ एक कामयाब महिला भी हैं। इसके अलावा नीता, धीरुभाई अंबाई इंटरनेशनल स्कूल की फाउंडर भी हैं। इसके साथ ही बहुत ही कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि मुकेश अंबानी को नीता से शादी करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। वो कहते हैं ना जोड़ियां ऊपर वाला ही बनता है और जब दिल से दिल की राह एक हो तो क्या कहने। ऐसे ही एक प्यार की दास्तां है नीता और मुकेश की लवस्टोरी। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि नीता और मुकेश की लव मैरिज थी।



दरअसल नीता अंबानी के पापा बिरला ग्रुप में काम किया करते थे। उस दौरान बिरला फैमिली में एक फंक्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें नीता ने भरतनाट्यम डांस किया था, उस वक्त नीता 20 साल की थी। उनका डांस देखकर मुकेश अंबानी के पिता नीता से काफी प्रभावित हुए और तभी उन्होंने नीता को मुकेश के लिए पसंद कर लिया।



उस प्रोग्राम के खत्म होने के बाद धीरूभाई अंबानी ने नीता का फोन नंबर, प्रोग्राम के आयोजको से लिया और घर पहुंचते ही नीता को कॉल किया। लेकिन नीता ने उस कॉल को मजाक समझकर अंबानी का फोन काट दिया। इतना ही नहीं धीरूभाई ने दोबारा नीता को कॉल करके कहा कि, मैं धीरूभाई बोल रहा हूं जिसपर नीता ने जवाब दिया कि, अगर आप धीरूभाई हैं तो मैं भी एलिजाबेथ टेलर हूं और ये कहकर उन्होंने फोन काट दिया। जब उन्होंने तीसरी बार नीता को फोन किया तो नीता के पिता ने फोन उठाया। जिसके बाद धीरूभाई अंबानी ने नीता को उनके ऑफिस बुलाकर उनकी पढ़ाई और पसंद नापसंद के बारे में पूछा। वहां नीता से वो इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने नीता को अपने घर आने का इंविटेशन भी दे दिया।



जब नीता धीरूभाई के घर पहुंची तो घर का दरवाजा बेटे मुकेश ने ही खोला। ये पहली बार था जब मुकेश और नीता एक दूसरे से मिले थे और पहली ही बार में दोनों एक दूसरे के दोस्त बन गए। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदलने लगी। अक्सर डेट पर जाने के लिए मुकेश अपनी महंगी कार में नीता को उनके घर से लेने आते थे। लेकिन नीता के कहने पर मुकेश ने कई बार मुंबई की बसों में सफर किया।



नीता और मुकेश की शादी से पहले का एक वाक्या काफी दिलचस्प है कि दोनों कार से मुंबई के पेडर रोड पर घूम रहे थे। जैसे ही मुकेश की कार सिग्नल पर रुकी तभी मुकेश ने नीता को प्रपोज कर दिया और शादी के लिए पूछा। सिग्नल ग्रीन होने पर नीता ने गाड़ी चलाने के लिए कहा, लेकिन मुकेश ने कहा कि जबतक तुम जवाब नहीं दोगी तब तक मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा। पीछे काफी लोग होर्न बजा रहे थे औऱ भीड़ भी हो चुकी थी, जिस पर नीता ने जवाब दिया 'यस आई विल'।