Happy Birthday Tina Ambani: एक भूकंप लाया अनिल अंबानी और टीना मुनीम को पास, शादी के लिए अनिल कर बैठे थे परिवार वालों से जिद
एक ज़माने में बॉलीवुड की खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल एक्ट्रेस टीना मुनीम उर्फ टीना अंबानी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। जन्मदिन के इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे है अनिल अंबानी संग उनकी लव स्टोरी के बारे में।
फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री टीना अंबानी के साथ अनिल अंबानी का रिश्ता किसी मिसाल से कम नहीं है। टीना अंबानी का नाम पहले नाम टीना मुनीम था। टीना अंबानी बॉलीवुड में एक सफल हीरोइन में से एक थी। आपको बता दें, टीना एक गुजराती जैन परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
टीना अंबानी ने साल 1975 में फेमिना टीन प्रिंसेस इंडिया का खिताब अपने नाम भी किया था। टीना अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद बॉलीवुड में करियर बनाना चाहती थी। टीना ने साल 1978 में देव आनंद की फिल्म 'देश परदेस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद टीना ने देव आनंद के साथ फिल्म 'लूटमार' और 'मनपसंद' फिल्म में काम किया।
टीना मुनीम और अनिल अंबानी की लव स्टोरी किसी कहानी से कम नहीं है। टीना अंबानी और अनिल अंबानी की मुलाकात एक वेडिंग सेरेमनी में हुई थी। शादी में अचानक अनिल की नजर ब्लैक साड़ी पहने टीना पर पड़ी। टीना का इंडियन लुक अनिल को खूब पसंद आया।
लेकिन टीना ने उस वक्त अनिल पर ध्यान नहीं दिया। इत्तेफाक से दोनों की मुलाकात एक बार फिर फिलाडेल्फिया में हुई। यहां अनिल एक कारोबार संबंधित काम से आए थे। टीना भी किसी फंक्शन को अटेंड करने पहुंची थीं। दोनों फिर एक-दूसरे से टकराए।
अनिल अंबानी ने बिना समय गंवाए टीना को अपने साथ बाहर जाने के लिए पूछा, लेकिन टीना ने अनिल को फिर नजरअंदाज कर दिया। दरअसल, टीना को लगा कि अनिल भी उन लोगों में से हैं जो उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश करते थे। मुलाकात के अंत में टीना ने अनिल को ना कह दिया।
View this post on InstagramYou came into my life and changed it forever! Happy birthday, my bright, beautiful boy
उन दिनों टीना एक्टर राजेश खन्ना के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। बाद में उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए और अमेरिका चले जाने का फैसला किया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर को भी छोड़ने का डिसीजन ले लिया था। फिर साल 1989 में अमेरिका में भूकंप आया जिसके बाद टीना और अनिल अंबानी हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। दरअसल, अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बड़ा भूंकप आया था। उस दौरान टीना भी वही थीं। ऐसे में अनिल अंबानी ने टीना मुनीम का नंबर खोजा और उन्हें फोन कर उनका हालचाल पूछा जिसके बाद दोनों की बातचीत फिर शुरू हो गई।
दो अजनबियों का मिलना, फिर प्यार होना, घरवालों की मनाही और तमाम उतार-चढ़ाव के बाद ये प्रेम कहानी अपनी मंजिल तक पहुंची। लेकिन उनका परिवार टीना से शादी के सख्त खिलाफ था क्योंकि उन्हें टीना का एक्ट्रेस होना पसंद नहीं था।
View this post on InstagramFrom our family to yours, love, laughter, peace and prosperity in 2020. #happynewyear
फिर क्या था अनिल अंबानी की जिद के आगे परिवार को घुटने टेकने पड़े और परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए और साल 1991 में अनिल अंबानी और टीना मुनीम की शादी हुई। टीना अंबानी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, उनके पति अनिल ने उन्हें आज तक किसी भी चीज के लिए मना नहीं किया और ऐसा कुछ भी नहीं उनके जीवन में जो वो पाना चाहती हों और पा न सकी हों। टीना मुनीम और अनिल अंबानी की कहानी किसी परियों की कहानी से कम नहीं है।