फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभ‍िनेत्री टीना अंबानी के साथ अनिल अंबानी का रिश्ता किसी मिसाल से कम नहीं है। टीना अंबानी का नाम पहले नाम टीना मुनीम था। टीना अंबानी बॉलीवुड में एक सफल हीरोइन में से एक थी। आपको बता दें, टीना एक गुजराती जैन परिवार से ताल्लुक रखती हैं।





टीना अंबानी ने साल 1975 में फेमिना टीन प्रिंसेस इंडिया का खिताब अपने नाम भी किया था। टीना अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद बॉलीवुड में करियर बनाना चाहती थी। टीना ने साल 1978 में देव आनंद की फिल्म 'देश परदेस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद टीना ने देव आनंद के साथ फिल्म 'लूटमार' और 'मनपसंद' फिल्म में काम किया।





टीना मुनीम और अनिल अंबानी की लव स्टोरी किसी कहानी से कम नहीं है। टीना अंबानी और अनिल अंबानी की मुलाकात एक वेडिंग सेरेमनी में हुई थी। शादी में अचानक अनिल की नजर ब्लैक साड़ी पहने टीना पर पड़ी। टीना का इंडियन लुक अनिल को खूब पसंद आया।





लेकिन टीना ने उस वक्त अनिल पर ध्यान नहीं दिया। इत्तेफाक से दोनों की मुलाकात एक बार फिर फि‍लाडेल्फ‍िया में हुई। यहां अनिल एक कारोबार संबंध‍ित काम से आए थे। टीना भी किसी फंक्शन को अटेंड करने पहुंची थीं। दोनों फि‍र एक-दूसरे से टकराए।


अनिल अंबानी ने बिना समय गंवाए टीना को अपने साथ बाहर जाने के लिए पूछा, लेकिन टीना ने अनिल को फिर नजरअंदाज कर दिया। दरअसल, टीना को लगा कि अनिल भी उन लोगों में से हैं जो उन्हें इंप्रेस करने की कोश‍िश करते थे। मुलाकात के अंत में टीना ने अनिल को ना कह दिया।





उन दिनों टीना एक्टर राजेश खन्ना के साथ लिव-इन रिलेशनश‍िप में थी। बाद में उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए और अमेरिका चले जाने का फैसला किया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर को भी छोड़ने का डिसीजन ले लिया था। फिर साल 1989 में अमेरिका में भूकंप आया जिसके बाद टीना और अनिल अंबानी हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। दरअसल, अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बड़ा भूंकप आया था। उस दौरान टीना भी वही थीं। ऐसे में अनिल अंबानी ने टीना मुनीम का नंबर खोजा और उन्हें फोन कर उनका हालचाल पूछा जिसके बाद दोनों की बातचीत फिर शुरू हो गई।





दो अजनबियों का मिलना, फिर प्यार होना, घरवालों की मनाही और तमाम उतार-चढ़ाव के बाद ये प्रेम कहानी अपनी मंजिल तक पहुंची। लेकिन उनका परिवार टीना से शादी के सख्त खिलाफ था क्योंकि उन्हें टीना का एक्ट्रेस होना पसंद नहीं था।





फिर क्या था अनिल अंबानी की जिद के आगे परिवार को घुटने टेकने पड़े और परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए और साल 1991 में अनिल अंबानी और टीना मुनीम की शादी हुई। टीना अंबानी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, उनके पति अनिल ने उन्हें आज तक किसी भी चीज के लिए मना नहीं किया और ऐसा कुछ भी नहीं उनके जीवन में जो वो पाना चाहती हों और पा न सकी हों। टीना मुनीम और अनिल अंबानी की कहानी किसी परियों की कहानी से कम नहीं है।