Dhanteras Wishes & Quotes in Hindi: धनतेरस के मौके पर इन संदेशों के जरिए दीजिए शुभकामनाएं, मिलेगा महालक्ष्मी का आशीर्वाद
Dhanteras 2023: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस दौरान आप इन बेहद खास संदेशों के जरिए अपने परिजनों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
![Dhanteras Wishes & Quotes in Hindi: धनतेरस के मौके पर इन संदेशों के जरिए दीजिए शुभकामनाएं, मिलेगा महालक्ष्मी का आशीर्वाद Happy Dhanteras 2023 Wishes Messages Greetings WhatsApp Status in Hindi Dhantrayodashi Dhanteras Wishes & Quotes in Hindi: धनतेरस के मौके पर इन संदेशों के जरिए दीजिए शुभकामनाएं, मिलेगा महालक्ष्मी का आशीर्वाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/3ded3f36aa895c8b7b29e99687e3ce611699528443743557_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Dhanteras Wishes: नवंबर के आगमन के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरूआत हो गई है. वहीं हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस साल 10 नवंबर 2023 को शुक्रवार के दिन धनतेरस मनाया जाएगा. जिस दौरान सभी लोग भगवान कुबेर समेत भगवान धनवंतरि और मां लक्ष्मी की पूरे विधि विधान से पूजा करते हैं. इसके अलावा यह भी मान्यता है कि इस दिन सोना या चांदी खरीदने से धन 13 गुना बढ़ता है.
धनतेरस के शुभ मौके पर एक ओर जहां लोग भगवान की पूजा-अर्चना करते नजर आते हैं. वहीं लोग इस खास मौके पर अपने रिश्तेदारों और प्रियजनों को विशेष रूप से शुभकामनाएं भेजते हैं. ऐसे में आगर आप भी अपने खास दोस्तों और परिजनों को धनतेरस की बधाई देना चाहते हैं तो इन बधाई संदेशों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
धनतेरस पर बेहद खास शुभकामना संदेश
धनतेरस के इस मौके पर, दुल्हन बने सोने की चांदनी,
माता लक्ष्मी की कृपा हो, और हो धन से भरपूर यह कहानी.
धनतेरस का ये त्योहार, हैरत में डाले हर दरवाजा,
सोने के ही नहीं, बल्कि दिलों को भी करे खोला.
धनतेरस की रात है चमकीली,
दिल से निकली हर ख्वाहिश है प्यारी.
माता लक्ष्मी बनी रहे साथ,
धनतेरस की आपको ढेर सारी बधाईयाँ हाथ.
धनतेरस की रात है शायरी का मौसम,
दिल से निकले ये संदेश, हैप्पी धनतेरस का चैट रूम.
धनतेरस की रात है कुछ खास,
सोने की चाँदनी, और ख्वाबों की बातें,
माता लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ.
धनतेरस के इस प्यारे दिन में,
हो आपका घर धन से सजा हुआ,
और खुशियाँ हों बेहद बढ़ा हुआ.
धनतेरस का यह मौसम है खास,
हर दिल में बजे हैं मिठे गाने,
माता लक्ष्मी का हो आशीर्वाद हमेशा,
यही कामना है सबके दिल से हमारी.
धनतेरस का ये त्योहार है रौंगत भरा,
सोने के बर्तन में है प्यार भरा,
शुभकामनाएं हैं बहुत खास,
धनतेरस की हो आपको ढेर सारी राहत.
धनतेरस का ये दिन है मिठे सपनों का,
खुशियों का, प्यार का और भरपूर धन का,
माता लक्ष्मी आपके साथ है,
यही कामना है हमारी.
धनतेरस की शानदार रात है ये,
सोने के ही नहीं, बल्कि दिलों को भी चूमता है,
माता लक्ष्मी आपके घर में बसी रहें,
और धन-समृद्धि की बरसात हो.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: जयंत चौधरी बोले- 'अखिलेश यादव की कांग्रेस से नाराजगी वाजिब, मध्य प्रदेश में भी...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)