Independence Day 2023 Shayari in Hindi: भारत में हर साल 15 अगस्त को आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया जाता है. प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण कर राष्ट्र को संबोधित करते हैं. भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से आजादी बड़ी कुर्बानियों की बदौलत मिली. अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लड़ाई में खुशी-खुशी जिंदगी को दांव पर लगा दी. भारत इस साल 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. 15 अगस्त के मौके पर लोग एक दूसरे को कई तरह से बधाई संदेश भेजते हैं. कोई सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट करता है, तो कोई शायरी के जरिए बधाई देता है.


स्वतंत्रता दिवस पर खास अंदाज में दें शुभकामना


आप भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना परिचितों को शायरी से दे सकते हैं. वर्तमान माहौल में कुछ शायरी बिल्कुल प्रासंगिक हैं. आप लोगों को याद दिला सकते हैं कि आखिर स्वतंत्रता सेनानियों के सामने देश के लिए लड़ाई का क्या महत्व था? देश को आजाद कराने में भारत के लोगों ने धर्म, जाति, पंथ और संप्रदाय से ऊपर उठकर योगदान दिया. उनके बलिदान को याद करने का 15 अगस्त का दिन सबसे अच्छा मौका है. धर्म के नाम पर खून खराबा करनेवालों को शायरी भूला सबक याद दिला सकती है.


देशभक्ति के जज्बे से भर देंगी खूबसूरत शायरी


क्यों जीते हो धर्म के नाम पर,
क्यों मरते हो धर्म के नाम पर,
बन जाओ इंसान और जिओ,
इस वतन के नाम पर !


दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है !


कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !


कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ सब को गले लगायें,
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं !


UP News: राजभवन के सामने हुए मामले के बीच स्वास्थ्य विभाग को सीएम योगी ने दी सख्त हिदायत, कहा- तैनाती स्थल पर...