UP News: उत्तर प्रदेश बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर भूपेंद्र चौधरी ने लोगों से 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की. उन्होंने ध्वजारोहण के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर कहा कि देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) के साथ ध्वजारोहण किया. साथ ही उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
भूपेंद्र चौधरी ने इसी पोस्ट में आगे कहा, ''आइये, इस पुनीत अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृत काल में लिए गए संकल्पों की सिद्धि के लिए प्रतिबद्ध हों और 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. जय हिंद, जय भारत.'' दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया. उन्होंने भी इसे लेकर पोस्ट किया और कहा, "देश की आजादी का यह महोत्सव हम सभी प्रदेश वासियों को एक नए उत्साह और उमंग के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा है. एक नए भारत का दर्शन हम सभी कर रहे हैं. सभी को बधाई और शुभकामनाएं."
'भारत फिर से विश्वगुरु के रूप में स्थापित होगा'
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि भारत की आत्मा जिस प्रदेश में बसती है, हम उस उत्तर प्रदेश के वासी हैं. हमने कभी भी धरती को केवल जमीन का एक टुकड़ा नहीं माना है, इस धरती को हमने अपनी मां के रूप में सम्मान दिया है. भारत एक बार फिर से विश्वगुरु के रूप में स्थापित होगा. विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों को पंच प्रण के संकल्प के साथ जोड़ा था, वह संकल्प हर भारत वासी के जीवन का हिस्सा बनना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: 'यूपी में परिवारवाद के पहले उदाहरण हैं सीएम योगी', अखिलेश यादव का PM मोदी पर पलटवार