Independence Day 2023: उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रजनी तिवारी (Rajni Tiwari) 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्नाव (Unnao) के निराला प्रेक्षागृह में आयोजित 'आजादी का जश्न' कार्यक्रम में पहुंचीं. इस मौके पर डीएम अपूर्वा दुबे (Apurva Dubey) और सदर विधायक पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) ने रजनी तिवारी का बुके के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से आजादी के नायकों के शौर्य साहस का चित्रण कर जोश भरा. छात्रों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया.


इस दौरान राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने डीएम और अफसरों के अलावा वहां मौजूद लोगों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का लाइव प्रसारण भी सुना. साथ ही उन्होंने ध्वजारोहण कर देश के शहीदों को नमन किया. इसके अलावा राज्यमंत्री, सदर विधायक पंकज गुप्ता, डीएम अपूर्वा दुबे ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया.


रणदीप सुरजेवाला के बयान पर बोला हमला


इसके बाद रजनी तिवारी ने रणदीप सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हम लोग राम को पूजने वाले हैं. राम को मानने वाले हैं तो हम उनकी बात करते हैं. राक्षस की जो बात करते हैं, उनके बारे में उनसे पूछिए. आज पूरा देश देख रहा है कि हम लोगों ने क्या किया है और विशेषज्ञ कहते हैं कि आज हम पांचवी अर्थव्यवस्था पर पहुंचे हैं. अगर ऐसे ही चलता रहा तो तीसरी अर्थव्यवस्था हो जाएगी. ब्रिटेन को छोड़कर देश आगे बढ़ रहा है. इसमें उनका चरित्र दिखता है कि वह क्या कर रहे हैं.


'हमारे लिए देश सबसे आगे'


राज्यमंत्री ने आगे कहा कि हम लोग एक अच्छी नियत को लेकर आगे बढ़ते हैं. हमारे लिए देश सबसे आगे है, जो उन्होंने किया उनसे पूछिए, उनकी सोच उनमें दिखाई देती है यानी महिलाओं के लिए असभ्य व्यवहार. हमारा देश संस्कृति सभ्यता से पहचाना जाता है तो उन्हें हमारी संस्कृति की जानकारी होनी चाहिए.


'विकास को गति देने का कर रहे हैं काम'


एक और सवाल के जवाब में रजनी तिवारी ने कहा कि हम सबके लिए बड़ा गौरव का समय है. हम लोग 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था को लेकर हमारे प्रधानमंत्री का सपना आकार ले रहा है. हमारा देश 8वीं से 5वीं अर्थव्यवस्था पर आ गया है. तीसरी अर्थव्यवस्था पहुंचने वाले हैं. हम लोग विकास को गति देने का काम कर रहे हैं. इसके साथ-साथ देश में शिक्षा का हब बनाने का काम कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: अखिलेश यादव की नई टीम में पश्चिमी यूपी को कम तवज्जो मिलने पर उठे सवाल, सफाई में क्या बोली सपा?