Happy Independence Day 2024 Wishes: देश का आजादी का सबसे बड़ा उत्सव और हर हिन्दुस्तानी के लिए सबसे बड़ा राष्ट्रीय त्योहार स्वतंत्रता दिवस आ रहा है, जिसके लिए देशभर में तैयारियां की जा रही है. इस दिन हम आजादी की लड़ाई लड़ने वाले क्रांतिकारियों को याद करते हैं और उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हैं. 


इस साल भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ये दिन प्रत्येक भारत वासी के लिए गर्व का दिन होता है. इस अवसर पर हम अपने सगे संबंधियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई संदेश भेजकर उन्हें बधाई देते हैं. ऐसे ही कुछ शुभकामना संदेश हम आपके लिए लाए जो जिन्हें अपनों के भेजकर आप भी इस त्योहार में और रंग भर सकते हैं. 


Happy Independence Day 2024 Wishes Messages Images


1. न पूछो जमाने से कि हमारी क्या कहानी है.. 
हमारी पहचान तो यही है कि हम हिन्दुस्तानी हैं.


2.  वतन पर जो फिदा हो, अमर वो हर नौजवान होगा..
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफ़साना उसका बयां होगा.


3. दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है..
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझमें जान है.


4. सर फरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.. 
देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है.


5. काश मरने के बाद भी वतन के काम आता, शहीदों की दुनिया में अपना भी नाम आता...
गईं के लुटा देते जान इस वतन के लिए, कोई फिक्र न होती गर ये मुकाम आता.


6. चलो फिर से आज से नजारा याद कर लें, शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें...
जिसमें बढ़कर आजादी पहुंची थी किनारे पर, देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें.


7. तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती है वफा-ए-जमी..
देश के लिए मर मिटना मंजूर है हमें, भारत के स्वप्न का जुनून है हमें. 


8. आओ झुककर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है..
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है. 


9. वतन हमारा ऐसे न छेड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई..
दिल हमारे एक हैं, एक है हमारी जान, हिन्दुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान


10- देश पर जिसका खून न खोले, खून नहीं वो पानी है..
जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी है.


Meerut News: सरकारी स्कूल में मुस्लिम शिक्षक ने हिंदू छात्रों को खिलाया मीट, BSA ने किया सस्पेंड, FIR दर्ज