Happy New Year 2023: यूपी (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में नए वर्ष के मौके पर लाखों की संख्या में राम भक्त आते हैं और हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) और रामलला (Ramlala) का दर्शन पूजन करते हैं और सरयू स्नान करते हैं. रामलला का दर्शन करने और मंदिर का निर्माण कार्य देखने के लिए रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए वर्ष के सुरक्षा व्यवस्था की विशेष तैयारियां की गई हैं. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने कहा कि बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जाएगी और ट्रैफिक व्यवस्था भी चाक-चबंद कराई जाएगी.
ड्रोन से रखी जाएगी नजर
यही वजह है कि पहले से ही उन जगहों को चिन्हित कर लिया गया है जिन जगहों पर ज्यादा भीड़ होती है, जैसे हनुमानगढ़ी सरयू घाट पर भी ज्यादा भीड़ होती है क्योंकि जो भी श्रद्धालु अयोध्या आते हैं वह सबसे पहले सरयू स्नान करते हैं और स्नान करने के बाद ही दर्शन पूजन करते हैं जिसके लिए आसपास के क्षेत्रों के फोर्स को लगाया जाएगा जिसमें 10 एसएचओ, 4 सीओ और सीओ सिटी और साथ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौजूद होंगे और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हाथों में रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे के माध्यम से नजर रखी जाएगी.
प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट
अयोध्या में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है और इस बार नए वर्ष के मौके पर अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों की संख्या में राम भक्त अयोध्या आएंगे. अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जाएंगे. सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरे के माध्यम से लोगों पर नजर रखी जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो सके. वहीं कोरोना को लेकर भी अयोध्या प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनने के लिए जागरूक भी किया जाएगा.
एसएसपी ने क्या बताया
अयोध्या के एसएसपी मुनिराज जी ने बताया, बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग होगी, इसके साथ साथ जो ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग की व्यवस्था है उसको पहले से चिन्हित कर लिया जाएगा. खास तौर पर हनुमानगढ़ी में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है, नया घाट पर सबसे ज्यादा लोग स्नान करने के लिए आते हैं. यहां आसपास के जनपद के कई लोग आते हैं इसके लिए हमने पर्याप्त फोर्स लगाया है. देहात क्षेत्र की फोर्स सिटी जनपद में लगा रहे हैं.
एसएसपी ने आगे बताया कि, कम से कम 10 एसएचओ 04 सीओ, सीओ सिटी और एसपी भी रहेंगे, मौके पर हम भी रहेंगे. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग करते रहेंगे, साथ साथ ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखेंगे. कोविड का ध्यान रखते हुए मास्क पहनने के लिए जागरूकता करवा रहे हैं. हम लोग इसकी भी निगरानी रखेंगे. क्राउड मैनेजमेंट का पिछले कई सालों का एक्सपीरियंस है. मंदिरों पर उस दिन ज्यादा भीड़ आती है. वहां हम लोग अच्छे तरीके से व्यवस्था कराएंगे. हम प्लानिंग कर चुके हैं, हम फोर्स को ब्रीफ करेंगे, हम लोग लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं.
UP Politics: थर्ड फ्रंट पर ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, 2024 को लेकर किया ये दावा