New Year 2023: नए साल से पहले धर्म नगरी मथुरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, जानिए- इस बार क्या है तैयारी
Happy New Year 2023: जगह जगह सेल्फी पॉइंट्स बनवाए गए हैं, साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं के खानपान के लिए स्पेशल डिश भी तैयार की जा रही है, ताकि सर्दी के मौसम में उनको गर्मी का एहसास हो .

New Year 2023 Celebration: 2022 जानें वाला है और 12 बजने के साथ ही नए साल 2023 का आगाज होने वाला है. नए साल को मनाने के लिए धर्म नगरी यूपी (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में भी बड़े जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. साल का पहला दिन भगवान के साथ मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान बांके बिहारी के मंदिर (Banke Bihari temple) पहुंचेंगे और श्रीकृष्ण जन्मस्थान (Shri Krishna Janmasthan), गोवर्धन, बरसाना, गोकुल सहित अन्य मंदिरों में पहुंचकर ठाकुर जी के साथ नए साल का जश्न संपन्न करेंगे. इस दौरान भक्त भगवान के श्री चरणों की पूजा अर्चना कर प्रार्थना करेंगे कि 2023 उनके लिए मंगलमय हो.
श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तो वहीं जगह जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. उधर आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए मथुरा वृंदावन में होटल और रेस्टोरेंट्स संचालकों में भी उत्साह है और उन्होंने अपने प्रतिष्ठानों को रोशनी से जगमग कर दिया है. जगह जगह सेल्फी पॉइंट्स बनवाए गए हैं साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं के खानपान के लिए स्पेशल डिश भी तैयार की जा रही है, ताकि सर्दी के इस मौसम में उनको गर्मी का एहसास हो .
उत्तर प्रदेश: नए साल के मद्देनजर बड़ी संख्या में लोग मथुरा के बांके बिहारी मंदिर पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। pic.twitter.com/r8Kqr7Zvyk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2022
होटल संचालक ने क्या बताया
इस संबंध में होटल संचालक प्रवीण कालरा ने बताया कि नए साल को लेकर लोगों में उत्साह होता है. श्रद्धालु सुबह भगवान की भक्ति में नजर आते हैं तो शाम होते-होते श्रद्धालुओं में मस्ती का भाव होता है और वह परिवार के साथ नए साल का आनंद लेने के लिए रेस्टोरेंट पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए होटल रेस्टोरेंट्स को लाइटिंग के माध्यम से विशेष रूप से सजाया गया है, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को एक सुखद एहसास हो और जगह जगह सेल्फी पॉइंट्स बनाये गए हैं, ताकि 2023 का आगाज उनके लिए यादगार बन सके. प्रवीण कालरा ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं पर अभी कोरोना का असर दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन लोग अभी कोरोना के पिछले दर्द को भूल नहीं पाए हैं.
बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
उधर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु अभी से नए साल का जश्न मनाने में जुटे हुए हैं. मुंबई से आए हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि वह इस बार का जश्न कान्हा की नगरी में मनाने के लिए आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई में तो हर बार वह नए साल का जश्न मस्ती के साथ बनाते हैं, लेकिन इस बार कुछ बदलाव की सोचते हुए बांके बिहारी के दर्शन करने आए हैं और इस कड़ाके की सर्दी में कचौरी और जलेबी का आनंद ले रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
