Happy New Year 2023: हर साल की तरह इस साल भी नए साल पर हर कोई जश्न मनाने की तैयारी में लगा हुआ है. पूरी दुनिया के साथ ही यूपी में भी नए साल पर कई जगहों पर बड़े-बड़े प्रोग्राम, इवेंट और पार्टी रखी जाती है. वहीं साल 2022 खत्म होने और नए साल के रूप में हमें 2023 आने पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. हालांकि बीते कुछ सालों में कोरोना के वजह से नए साल पर लोगों का उत्साह कम दिखा है. लेकिन इस बार फिर से लोगों का पुराना उत्साह देखने को मिलेगा. 


इस बार नए साल पर पहले की तरह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मोबाइल पर व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेज के जरिए एक दूसरे को शुभकामनाएं देंगे. हम आपको शुभकामना संदेश के लिए कुछ 'न्यू ईयर' की शायरी और विश के बारे में बता रहे हैं. 


हैप्पी न्यू इयर शायरी


करने को कुछ नहीं है नए साल में 'यशब' 
क्यों ना किसी से तर्क-ए-मोहब्बत ही कीजिए 


- यशब तमन्ना



  • उम्र का एक और साल गया 
    वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया 


- शकील जमाली



  • पिछ्ला बरस तो ख़ून रुला कर गुज़र गया 
    क्या गुल खिलाएगा ये नया साल दोस्तो 


- फ़ारूक़ इंजीनियर


आपको `हैप्पी न्यू ईयर` विश करने आया हूं दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं; खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं! नाम है मेरा एस सम एस, आपको `हैप्पी न्यू ईयर` विश करने आया हूं! नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!


हैप्पी न्यू इयर भोजपुरी शायरी


"तहरा के लेके हमरा दिल में ख्याल ना बदली, साल बदली लेकिन दिल के हाल ना बदली, सुबह भी होई शाम भी होई लेकिन तहरा संगे जवन होई उ तहरा ना रहला के बाद ना होई", नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं.


"दिल से निकलल दुआ बा हमार, जिंदगी में मिले खुशियां आपार, गम ना रहे ना एको गो इहे गुंजाइश बा हमार. नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं