Happy New Year 2024: नए साल के जश्न को लेकर वाराणसी में प्रशासन सतर्क, हुड़दंग करने वालों पर रहेगी नजर
New Year 2024 Guidelines: वाराणसी पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि नए साल पर लाखों की संख्या में पर्यटकों का वाराणसी आगमन हो रहा है और शहर में हुड़दंगई करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
![Happy New Year 2024: नए साल के जश्न को लेकर वाराणसी में प्रशासन सतर्क, हुड़दंग करने वालों पर रहेगी नजर Happy New Year 2024 Celebration In Varanasi Police and Administration alert eye on creating ruckus People ANN Happy New Year 2024: नए साल के जश्न को लेकर वाराणसी में प्रशासन सतर्क, हुड़दंग करने वालों पर रहेगी नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/5449d9883463a5b10df2067a63c41ed21703870108478487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Year 2024: नए साल 2024 में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में लाखों की संख्या में पर्यटकों के बनारस पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. पर्यटन विभाग के साथ-साथ वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा भी श्रद्धालु-पर्यटकों के सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए है. दूसरे जिलों से वाराणसी के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी बुलाया गया है. इसके साथ ही वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा कानून विरोधी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं.
वाराणसी पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि नए वर्ष पर लाखों की संख्या में पर्यटकों का वाराणसी आगमन हो रहा है और हम उनकी सुरक्षा संबंधित विषयों को लेकर पूरी तरह तत्पर रहने को लेकर आश्वस्त करना चाहते हैं. इसके अलावा 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात विशेषतौर पर कानून का उल्लंघन करने, शराब पीकर गाड़ी चलाने और हुड़दंगई करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वाराणसी के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाली जगह पर भी पुलिस प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी. इसको देखते हुए हमने दूसरे जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुलाया है. वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, बनारस घाट व गंगा आरती स्थल, सारनाथ, स्वर्वेद मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों पर अधिक संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी.
नाव पर अधिक क्षमता में यात्रियों के बैठने पर भी होगी कार्रवाई
नए साल पर भारी संख्या में पर्यटक बनारस के घाट और गंगा नदी में नौका विहार करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में वाराणसी पुलिस कमिश्नर की तरफ से कहा गया है कि किसी भी नाव पर क्षमता से अधिक यात्रियों के बैठने पर सख्त कार्रवाई होगी. सभी नाव पर लाइव जैकेट होना अनिवार्य है, इसके अलावे एनडीआरएफ और जल पुलिस की भी मुस्तैदी रहेगी जो लगातार गंगा नदी के हर छोर पर भ्रमण करती रहेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)