Happy New Year 2024: नया साल आने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है. क्रिसमस के बाद नए साल का जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो गई. नए साल का जश्न अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचकर भगवान से जिंदगी को खुशहाल बनाने की कामना करते हैं. पर्यटकों की भीड़ पर्यटन स्थलों पर नए साल का उत्सव मनाने उमड़ती है. नए साल की पहली तारीख को बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है.


नए साल पर श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा


वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ धाम नहीं आनेवाले श्रद्धालुओं को मंदिर प्रशासन ने ऑनलाइन रुद्राभिषेक की सुविधा देने का फैसला किया है. देश विदेश के श्रद्धालु नए साल पर बाबा का ऑनलाइन रुद्राभिषेक कर सकेंगे. मंदिर प्रशासन ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि लोकार्पण के बाद प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. 2021 में काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.


बाबा विश्वनाथ का ऑनलाइन रुद्राभिषेक


मंदिर का भव्य स्वरूप बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पूर्व वर्ष की तरह इस साल भी 5 लाख से अधिक श्रद्धालु 1 जनवरी 2024 को बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए पहुंच सकते हैं. श्रद्धालुओं की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं को और भी बेहतर बनाया गया है. इस बार श्रद्धालु घर बैठे बाबा काशी विश्वनाथ का रुद्राभिषेक कर सकेंगे.


श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, मार्किंग पॉइंट की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. बहुत से श्रद्धालु साल के पहले दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने नहीं पहुंच पाते हैं. इसलिए ऑनलाइन माध्यम से श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन और रुद्राभिषेक का अवसर प्राप्त होगा. 2023 में काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 13 करोड़ पार करोड़ पार कर गई है.


मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर में ऑनलाइन सुविधा के तहत रुद्राभिषेक का पुराना शुल्क 700 रुपए तय है. नव वर्ष पर घर बैठे बाबा का ऑनलाइन रुद्राभिषेक  की व्यवस्था चार स्लॉट में दी जाएगी. सुबह 8:00 से 10 :00, 10:00 से 12:00 और 2 :00 से 4:00 बजे और 4:00 से 6:00 बजे के बीच में श्रद्धालु निर्धारित समय पर ऑनलाइन रुद्राभिषेक करा सकते हैं. 


UP Politics: INDIA गठबंधन पर तंज पर रवि किशन का तंज, कहा- 'विपक्षी दलों में बहुत अच्छी, राज्य में दो से तीन...'