Happy New Year 2025: नए साल का जश्न मनाने वालों में इस बार इतनी दीवानगी दिखाई दे रही है कि होटलों व धर्मशालाओ में कमरे खाली नहीं बचे है. ब्रज क्षेत्र मथुरा में दुनिया भर के पर्यटक पहुंच रहे है, जिसको लेकर होटल व धर्मशाला हाउसफुल हो गए है. होटल व धर्मशाला में खाली कमरे तक नहीं बचे है, लगभग सभी होटल हाउसफुल हो गए. धार्मिक पर्यटन सीजन और नए साल की शुरुआत को लेकर होटल बुक हो चुके है, जबकि श्रद्धालुओं की संख्या अभी ओर बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. 


नए साल की शुरुआत को यादगार बनाने के लिए देश और दुनिया के कोने कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन बरसाना गोवर्धन पहुंच रहे है जिसका नजारा ब्रज क्षेत्र के मंदिरों पर नजर आ रहा है. नए साल की शुरुआत पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या नजर आई है. साल के आखिरी दिनों और नए साल के जश्न की तैयारियों को लेकर होटल व धर्मशालाओं में पूरी तैयारी की गई है, श्रद्धालु धूमधाम के साथ संकीर्तन करते हुए परिक्रमा लगाकर दर्शन लाभ ले रहे. नए साल के उत्सव के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या नजर आ रही है. इस बीच होटलों में कमरे पाने के लिए श्रद्धालु जुगत में लगे हुए है, क्योंकि ज्यादातर होटल व धर्मशाला हाउसफुल हो चुके है. 


धार्मिक स्थलों पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
नए साल के उत्सव को ब्रज भूमि पर मनाने के लिए इन दिनों पर्यटकों की बड़ी संख्या ब्रज क्षेत्र में नजर आ रहा है जिससे वृंदावन बरसाना गोवर्धन गुलजार नजर आ रहा है. पर्यटक अपने अपने अंदाज में नए साल के उत्सव को लेकर ब्रज भूमि पहुंच रहे है. श्रद्धालु नए साल की शुरुआत ठाकुर बांके बिहारी, राधा रानी, गोवर्धन महाराज के दर्शन के साथ करना चाहते है. ब्रज भूमि की मिट्टी में श्रद्धालु नए साल के उत्सव को यादगार बना रहे है और यही कारण है कि इन दिनों ब्रज क्षेत्र के मंदिरो में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है.


ब्रज क्षेत्र आने वाले श्रद्धालुओं ने समय रहते होटल व धर्मशाला की बुकिंग कर ली है जिससे लगभग सभी होटल हाउसफुल हो गए है. अनुमान जताया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक देश और दुनिया के बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रज क्षेत्र पहुंच सकते है.


ये भी पढ़ें: समीक्षा बैठक में इस मुद्दे पर चिंतित हुए सीएम योगी, कहा- 'कराई जाए नियमित कर्मचारियों की तैनाती'