नए साल पर सैलानियों की पहली पसंद बना ताजमहल, आगरा के होटल और रिजॉर्ट हुए हाउसफुल
Taj Mahal: ताज नगरी आगरा नए साल का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है, होटल्स रिजॉर्ट में बुकिंग फुल हो चुकी है. आगरा का पर्यटन बाजार गुलजार नजर आ रहा है.
New Year 2025: नए साल का जश्न मनाने वालों में इस बार इतनी दीवानगी दिखाई दे रही है कि होटलों में कमरे खाली नहीं बचे है. ताजनगरी आगरा में दुनिया भर के पर्यटक पहुंच रहे है जिसको लेकर होटल व रिसॉर्ट हाउसफुल हो गए हैं. होटल व रिसॉर्ट में खाली कमरे तक नहीं बचे है लगभग सभी होटल हाउसफुल हो गए. पर्यटन सीजन और नए साल के जश्न को लेकर होटल बुक हो चुके है जबकि पर्यटकों की संख्या अभी ओर बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
नए साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए देश और दुनिया के कोने कोने से बड़ी संख्या में पर्यटक आगरा पहुंचे है जिसका नजारा ताजमहल सहित अन्य संरक्षित स्मारकों पर नजर आ रहा है. साल के आखिरी वीक एंड पर पर्यटकों की बड़ी संख्या नजर आई है. साल का आखिरी वीक एंड और नए साल के जश्न की तैयारियों को लेकर होटल व रिसॉर्ट में पूरी तैयारी की गई है. दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत ताजमहल के साए में नए साल के अपने जश्न को यादगार बनाने के लिए पर्यटक आ रहे है. इस बीच होटलों में कमरे पाने के लिए पर्यटक जुगत में लगे हुए हैं, क्योंकि ज्यादातर होटल व रिसॉर्ट हाउसफुल हो चुके है.
नए साल को यादगार बना रहे पर्यटक
नए साल जश्न ताजमहल के साथ मनाने के लिए इन दिनों पर्यटकों की बड़ी संख्या ताजनगरी में नजर आ रहा है, जिससे आगरा का पर्यटन व्यवसाय गुलजार नजर रहा है. पर्यटक अपने अपने अंदाज में नए साल के जश्न को लेकर ताजनगरी पहुंच रहे है क्योंकि पर्यटकों की पहली पसंद संगेमरमरी ईमारत ताजमहल ही रहता है. मोहब्बत की निशानी के साए में पर्यटक नए साल के जश्न को यादगार बना रहा है और यही कारण है कि इन दिनों ताजमहल सहित अन्य स्मारक पर्यटकों से गुलजार नजर आ रही है.
आगरा आने वाले पर्यटकों ने समय रहते होटल व रिसॉर्ट की बुकिंग कर ली है, जिससे लगभग सभी होटल हाउसफुल हो गए हैं. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों की माने तो 31 दिसंबर तक देश और दुनिया के बड़ी संख्या में पर्यटक आगरा पहुंच सकते है. साल के आखिरी वीक एंड पर होटल व रिसॉर्ट हाउसफुल हो चुके हैं, पर ताज के साए में नए साल के जश्न की दीवानगी नजर आ रही है. ज्यादातर पर्यटक ताज के साए में नए साल की शुरुआत करना चाहते है और ताज का दीदार कर अपनी हसरत पूरी करना चाहते है.
ये भी पढे़ं: Meerut News: बीजेपी नेता के भांजे पर हमला करने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार, मेरठ पुलिस की दबिश जारी