Happy New Year Shayari 2023: साल 2022 को कहें अलविदा! नए साल पर अपनों को इन खास शायरियों से करें विश
दुनियाभर में लोग नई उम्मीदें और नए संकल्प के साथ साल 2023 का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, नए साल के आगाज से पहले हम कुछ बेहतरीन शायरी लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल कर आप शुभकामनाएं देने में कर सकते हैं.
![Happy New Year Shayari 2023: साल 2022 को कहें अलविदा! नए साल पर अपनों को इन खास शायरियों से करें विश Happy New Year Shayari 2023 New Year shayri Messages Wishes quotes in Hindi Send Friends Family Happy New Year Shayari 2023: साल 2022 को कहें अलविदा! नए साल पर अपनों को इन खास शायरियों से करें विश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/3dc34dad94500828cfb461490c2f094f1672503584703490_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Year 2023: साल 2023 के आगाज में महज कुछ घंटे ही बचे हैं. दुनियाभर में लोग जश्न में डूबे हुए हैं. आंखों में कई सपने लिए लोग नए साल का इंतजार कर रहे हैं. नई उम्मीदें आंखों में पाले लोग अपनी सपनों को उड़ान देने की तैयारी कर रहे हैं. इस वक्त हर कोई यही विश कर रहा है कि नया साल (New Year) उसके और अपनों के लिए बेशुमार खुशियां लेकर आए. खुशियों के इस पल को और शानदार बना देते हैं सकारात्मक ऊर्जा से भर देने वाले शुभकामना संदेश (New Year Wishes)) तो फिर देर किस बात की, हम आपके लिए हिंदी (Hindi Message) और भोजपुरी (Bhojpuri Message) में ऐसे संदेश लेकर आएं जो आप अपनों को भेजकर उनके नए साल के जश्न को दोगुना कर सकते हैं.
हिंदी में बधाई और शुभकामनाएं
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियां और दूर जाए ग़म
चारो तरफ नव बरस की खुशियां हैं छाई
नव वर्ष 2023 की Advance में शुभकामनाएं.
आप हमारी करीब न सही पर दिल मे रहते है,
इसलिए हर दर्द सकते है,
कही कोई और आपको पहले विश न कर दे,
इसलिए पहले से विश करते है,
नए वर्ष की एडवांस में शुभकामाएं
Advance Happy New Year 2023
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को
मुबारक मुबारक नया साल सब को
हैपी न्यू ईयर एडवांस 2023
नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें
नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं
भोजपुरी में शुभकामनाएं
बीत गईल साल जौना के भूल जाएके, नया साल के हंस के गले लगावे के, एक दूसरे के खातिर आवा कईल जाव दुआ सिर झुका के, आवा आपन साल सुधारे के", नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
"दिल से निकलल दुआ बा हमार, जिंदगी में मिले खुशियां आपार, गम ना रहे ना एको गो इहे गुंजाइश बा हमार. नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
"रउवा हमरा करीब त ना सही लेकिन दिल में त रहेनी, इस लिए हम रउवा के पहिले विश कर तानी कि कही कोई हमरा से पहिले ना विश कर दे", नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें -
New Year 2023: 'सभी को हक और सम्मान के साथ जीवन जीने...', अखिलेश यादव ने नए साल पर दिया खास संदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)