UP News: जब नया साल आता है तो हम पहले ही उस साल का वेलकम करने के लिए प्लानिंग शुरू कर देते हैं लेकिन वो प्लानिंग अब हमे सिर्फ घर तक ही रखनी होगी क्योंकि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चलते अब नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी गयी है. हर साल जहाँ यूपी में अलग-अलग शहरों में नए साल के जश्न की रौनक होती है वहां इस बार ओमिक्रोन ने अपने पैर पसार लिए हैं. आइये आपको बताते हैं यूपी के वो पांच शहर जहाँ नए साल को लेकर बनायीं गयीं है अलग-अलग गाइडलाइन्स-


1. लखनऊ 


लखनऊ, जो कि उत्तर प्रदेश की राजधानी हैं, नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए यहाँ भारी संख्या में आवाम इकठ्ठा होती हैं जिससे जश्न की रौनक बढती है लेकिन कोरोना ने अब नए साल के जश्न को सिर्फ सपना ही बना दिया है.हालाँकि  लखनऊ में पिछले साल न्यू ईयर का जश्न कोरोना की पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए मनाया गया था. इसके साथ लखनऊ में फन मॉल, रिजर्व बैंक, बापू भवन, केडी सिंह स्टेडियम, गोल्फ क्लब, हजरतगंज मेट्रो स्टेशन, सहारागंज मॉल समेत कई जगहों पर पुलिस की तैनाती के साथ नया साल मनाया गया था. वहीं इस साल कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के पैर पसारने के बाद किसी भी जश्न की इजाजत नहीं दी गयी है और तय किया गया है कि रात 11.00 बजे के बाद किसी भी तरह की एक्टिविटी की इजाजत नहीं होगी, केवल आपातकालीन सेवाओं के संचालन की ही अनुमति होगी. वहीं, अगर कोई नाइट कर्फ्यू के नियम तोड़ते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.


2. आगरा


आगरा जो कि ताजनगरी है, हर साल बड़े पैमाने पर नए साल का आयोजन कराती है और देश-विदेश से लोग यहाँ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए आते है लेकिन इस बार वहां पर कुछ गाइडलाइन्स जारी की गयी हैं जिसके अनुसार किसी भी होटल ,पब, रेस्टोरेंट या बार में 11:00 बजे के बाद कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही 50 फ़ीसदी के हिसाब से रात 10:00 बजे से पहले ही पार्टियां आयोजित की जाएंगी. इन पार्टियों की एंट्री गेट पर सैनिटाइजर अनिवार्य होगा. सभी लोग मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे. बिना प्रशासन की अनुमति से किसी भी बार ,होटल ,रेस्टोरेंट में शराब नहीं परोसी जाएगी.साथ ही कोई भी कार्यक्रम करने से पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.


3. वाराणसी


वाराणसी में हर साल बहुत ही शानदार तरीके से नए साल का जश्न मनाया जाता और नौकायन की सैर करने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पर आते हैं.  वहीँ इस साल ओमिक्रोन के खतरे के बीच प्रदेश सरकार की नाइट कोरोना कर्फ्यू रात 10 से सुबह 5 बजे की गाइडलाइंस देखते हुए कमिश्नरेट ने नए वर्ष को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. वाराणसी पुलिस के मुताबिक इस साल किसी भी दशा में रात 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार के कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी और इस दौरान अगर कोई घूमता हुआ दिखाई दिया तो जुर्माना लगेगा. 


4. नोएडा 


नोएडा में हर साल न्यू ईयर का जश्न काफी जोरों-शोरों से मनाया जाता है और नोएडा के गलियारों में रौनकें दिखाई देती हैं. लेकिन इस साल कोरोना के चलते 11 से 5 नाइट कर्फ्यू के बीच कही भी जाना पॉसिबल नहीं होगा होगा और आप रात का जश्न नही मना पाओगे.  वही सरकारी गाइडलाइन्स के मुताबिक दिल्ली में कोरोना की मार को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन बैन हैं. सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए शहर में कहीं भी भीड़ इकट्ठा न होने का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है. 


5. गाज़ियाबाद 


गाज़ियाबाद में भी जहां नए साल का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है वहीँ इस साल कोरोना की पाबंदियों के साथ घर पर ही मनाना होगा. यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, केवल गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में ही इस महीने के कुल एक्टिव केस का 34.87 प्रतिशत हिस्सा है. अभी फिलहाल गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू लागू है और इसके चलते रात में कोई भी एक्टिविटी लागू नहीं की जाएगी.


यह भी पढ़ें:- 


IT Raid: 12 देशों में इत्र कारोबार, 12वीं तक पढ़ाई... कौन हैं सपा MLC पुष्पराज जैन, जिनके घर पड़ी IT रेड


Omicron Death: देश मे ओमिक्रोन से दूसरी मौत उदयपुर में, पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन वजह से बुजुर्ग की गई जान