Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन पर भाई-बहनों को भेजें स्पेशल मैसेज, मजबूत होगी रिश्तों की डोर
Raksha Bandhan 2023 Shayari: इस साल 30 अगस्त और 31 अगस्त को राखी का त्योहार पड़ रहा है. आप स्पेशल कोट्स, शायरी, इमेज, व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेट्स से पर्व की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
![Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन पर भाई-बहनों को भेजें स्पेशल मैसेज, मजबूत होगी रिश्तों की डोर Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes Images Shayari Quotes WhatsApp Facebook Status Bother Sister Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन पर भाई-बहनों को भेजें स्पेशल मैसेज, मजबूत होगी रिश्तों की डोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/72744f11132cec2ca5e6f4417073436e1693297100539211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes Images, Shayari, Quotes, WhatsApp, Facebook Status: हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक रक्षाबंधन को राखी का पर्व भी कहा जाता है. राखी का पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतीक होता है. पवित्र मौके पर बहन भाई को रक्षासूत्र बांधती है. बदले में भाई भी बहन को उपहार और रक्षा का वचन देता है. भारत में राखी का पर्व हर साल सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस साल 30 अगस्त और 31 अगस्त को राखी का त्योहार पड़ रहा है. पवित्र मौके पर लोग एक दूसरे को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं भेजते हैं. आप भी त्योहार का उत्सव अलग तरीके से मना सकते हैं. स्पेशल कोट्स, शायरी, इमेज, व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेट्स रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करेंगे.
रक्षाबंधन का पर्व शायरी के जरिए बनाएं खास
1. किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा- मुनव्वर राना
2. तेरा जीवन रहे रोशन, तुझे कभी न छू पाएं गम!
खुशी मिले तुझे बहुत सारी, ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम!!
3. बहनों की