Republic Day 2025: कथनी और करनी को सच कर दिखने वाले कानपुर के नए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस बात को साबित कर दिया कि वो जो कहते हैं वो करते भी हैं. दो दिन पहले एक ऑटो चालक ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर जिलाधिकारी को पत्र लिख खुद की इच्छामृत्यु की अनुमति मागी थी. ऑटो चालक की डिमांग पर जिलाधिकारी ने उस ऑटो चालक को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देश की राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का निमंत्रण भेज दिया. आज 26 जनवरी के दिन उसी ऑटो चालक ने जिलाधिकारी साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र के रहने वाले राकेश सोनी नाम के एक ऑटो चालक ने यातायात पुलिस के व्यवहार से आहत होकर खुद की इच्छा मृत्यु का फैसला किया था. इसके लिए कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से पत्र लिखकर एक अनुमति भी मांगी थी, जिस पर जिलाधिकारी ने ऑटो चालक से मुलाकात की और उसके दर्द को समझा. जिलाधिकारी ने ऑटो चालक के इच्छा मृत्यु के फैसले को रद्द करवा कर उसके सम्मान को और भी ज्यादा बढ़ाने का फैसला किया.
डीएम के फैसले की हर किसी ने की सराहना
इसके लिए ऑटो चालक राकेश सोनी को गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को फहराने करने के लिए आमंत्रित किया. आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऑटो चालक राकेश सोनी अपने परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा. डीएम ने सम्मान सहित ऑटो चालक ध्वजा रोहण का कार्यक्रम संपन्न करवाया. ऑटो चालक द्वारा ध्वजा रोहण की तस्वीर जिस किसी ने भी देखी वह देखता ही रह गया. कानपुर डीएम के प्रयास की हर किसी ने सराहना की.
वहीं ऑटो चालक और उसका परिवार कलेक्टर से यह सम्मान को पाकर बेहद खुश नजर आ रहा था, जिलाधिकारी के इस सम्मान को ऑटो चालक राकेश सोनी ने उनका आशीर्वाद भी माना है. झंडारोहण के दौरान जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह मीडिया से बताया कि, किस तरीके से किसी व्यक्ति के सम्मान को बरकरार रखा जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि वह महात्मा गांधी के आदर्शों का पालन भी करते हैं.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ: जाने से पहले जान ले ये खबर, मेला क्षेत्र में गाड़ियों की नो एंट्री, पास भी नहीं चलेगा