Valentines Day Shayari 2024: 14 फरवरी को प्यार और इजहार का दिन वैलेंटाइन डे आ रहा है. इस दिन को प्यार के त्योहार के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये त्यौहार 7 फरवरी से शुरू होता है और पूरे हफ्ते सेलिब्रेट किया जाता है. आखिरी दिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ ये खत्म हो जाता है. इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने, अपने प्यार का इजहार करते हैं और शेरों-शायरी के जरिए अपने दिल की बात कहते हैं.
अगर आप भी अपने पार्टनर को दिल की बात कहना चाहते तो शायरी से बेहतर कुछ नहीं, जहां आप बेहद खूबसूरती से अपने दिल की बात को बयां कर सकते हैं. ऐसी ही कुछ शायरियां हम आपको बताने जा रहे हैं.
शायरी से बयां करें दिल का हाल
जब भी आता है मेरा नाम तेरे नाम के साथ
जानें क्यू लोग मेरे नाम से जल जाते हैं
अच्छा लगता हैं तेरा नाम, मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो, किसी हसीन शाम के साथ
मोहब्बत एक ख़ुशबू है हमेशा साथ चलती है
कोई इंसान तन्हाई में भी तन्हा नहीं रहता
एक चेहरा है जो आंखों में बसा रहता है
एक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता
इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस किस से
मोहब्बत करके देखो ना मोहब्बत क्यूं नहीं करते
जब से तूने मुझे दीवाना बना रखा है
संग हर शख़्स ने हाथों में ठंड रखा है
इक बेक़रार दिल से मुलाकात कीजिए
जब मिल गए है आप तो कुछ बात कीजिए
कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!
मेरा हक़ नहीं है तुम पर,
ये जानता हूं मैं,
फिर भी न जाने क्यों,
दुआओ में तुझको मांगना,
अच्छा लगता है
बड़ी नादानी से पूछा उन्होंने,
क्या अच्छा लगता हैं
हमने भी धीरे से कह दिया,
एक झलक आपकी