Hapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ (Hapur) में मंगलवार रात बाईपास पर एक तेज रफ्तार कार ने खराब पड़े कैंटर को टक्कर मार दी जिसमें वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक बच्ची समेत चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस दुर्घटना में एक ढाई साल का बच्चा भी घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. देर रात दिल्ली लौट रही रिट्ज कार जब कैंटर से टकराई तो पीछे से आ रहे एक वाहन ने भी उसे टक्कर मार दी जिसमें उसके परखच्चे उड़ गए.
दुर्घटना के बाद पीड़ितों की चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके साथ ही वे गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश में जुट गए. बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को वाहन से निकाला जा सका. हालांकि हादसे में एक बच्ची, एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक ढाई साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ था. ये सभी देर रात एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस दिल्ली स्थित अपने घर लौट रहे थे. यह दुर्घटना थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के रसूलपुर के नजदीक नए बाईपास पर हुई है. यह कार जैसे ही बाईपास के पास पहुंची, यह खराब हालत में खड़ी कैंटर के पीछे घुस गई. बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कार की स्पीड बहुत तेज थी.
पुलिस ने दुर्घटना पर जारी किया यह बयान
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस दुर्घटना पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया ने बताया, 'आज रात थाना बाबूगढ़ क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटना में कार सवार एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक बच्चा घायल हुआ है जिसे पुलिस द्वारा इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है,अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.'
ये भी पढ़ें-