Hapur: दिवाली की रात जबरन घर घुस आए लोगों ने युवक की गोली मारकर ली जान, आरोपी गिरफ्तार
हापुड़ में दिवाली मनाने आए एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या की खबर सुनकर इलाके लोग डरे हुए हैं. युवक कुछ दिन पहले ही दिवाली मनाने अपने घर आया हुआ था.
![Hapur: दिवाली की रात जबरन घर घुस आए लोगों ने युवक की गोली मारकर ली जान, आरोपी गिरफ्तार hapur a young man has been shot dead by two attackers on diwali night ann Hapur: दिवाली की रात जबरन घर घुस आए लोगों ने युवक की गोली मारकर ली जान, आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/15/762a2ff354d9ddd065bb801d30afd5e01665798539830169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) में दिवाली (Diwali) पर दो लोगों ने घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी. यह घटना थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव ककोड़ी में हुई है. परिजनों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया और फिर घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Accused Arrested) कर लिया है और हत्या की वजह का पता लगा रही है.
चार दिन पहले ही दिवाली मनाने आया था घर
ककोड़ी गांव सोमवार रात करीब 9 बजे लोग दीपावली का त्योहार खुशी से मना रहे थे. तभी अर्जुन नाम के युवक के घर दो युवक घुस आए. इसके बाद उन्होंने अर्जुन पर गोली चला दी. अर्जुन के पेट में गोली लगी है. गोली मारकर युवक फरार हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान घायल युवक अर्जुन की मौत हो गई. करीब 4 दिन पहले ही अर्जुन दीपावली मानने के लिए गांव में आया था.
दूसरे आरोपी को तलाश रही है पुलिस
युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. अर्जुन सड़क पर सफेद पट्टी डालने का काम करता था. गांव में हुई इस घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने गांव के ही दो लोगों पर घर में घुसकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें -
Licypriya Kangujam: ग्रेटर नोएडा में दिवाली पर Facebook Live कर रही थी सेलिब्रिटी, बदमाश उड़ा ले गए मोबाइल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)