हापुड़: प्रेम-विवाह से गुस्साए युवती के परिजनों ने बीच सड़क पर युवक को पीटा, लड़की को ले गए साथ
परिवारीजनों की ओर से बहादुरगढ़ थाने में मुकद्दमा युवक मनीष के खिलाफ दर्ज कराया गया था. लेकिन कोर्ट की ओर से गिरफ्तारी पर स्टे दे दिया गया. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है.

UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में शुक्रवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बीच सड़क पर एक कार में से लाठी-डंडे लेकर उतरे लोगों ने एक युवक और युवती से मारपीट करनी शुरू कर दी. मारपीट के बाद लोग युवक को घायल अवस्था में सड़क पर छोड़ गये, जबकि युवती को अपने साथ कार में डालकर ले गये. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले लोग युवती के परिवारीजन थे, जो युवती के प्रेम-विवाह से नाराज थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर रूस्तमपुर निवासी शिवानी ने बीते एक वर्ष पूर्व गांव के ही रहने वाले मनीष के साथ प्रेम-विवाह किया था. बताया जा रहा है कि युवती प्रेम-विवाह करने के लिए घर से चली गई थी और उसने कोर्ट में जाकर शादी कर ली थी. परिवारीजनों की ओर से बहादुरगढ़ थाने में मुकद्दमा युवक मनीष के खिलाफ दर्ज कराया गया था. लेकिन कोर्ट की ओर से गिरफ्तारी पर स्टे दे दिया गया.
परिवारीजनों ने दोनों से मारपीट की
शुक्रवार को बहादुरगढ़ थाने से इनवेस्टिगेशन ऑफिसर दारोगा युवक और युवती के बयान लेने के लिए गढ़मुक्तेश्वर कोर्ट गया था, जहां पर बयान देने के बाद दोनों पति-पत्नी मनीष और शिवानी वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में शिवानी के परिवारीजनों ने दोनों को घेर लिया और बीच सड़क पर ही लाठी-डंडे लेकर मारपीट करनी शुरू कर दी. जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
'नागपुर हिंसा के लिए महाराष्ट्र सरकार जिम्मेदार', सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा आरोप
युवती शिवानी के परिजन उसे ब्लैक कलर की स्कार्पियो कार में बैठाकर जबरन अपने साथ ले गये, जबकि युवक को घायल अवस्था में सड़क पर ही छोड़ गये. गढ़मुक्तेश्वर में दिनदहाड़े युवती का स्कार्पियो सवारों द्वारा अपहरण किये जाने की सूचना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच-पड़ताल की.
कोतवाली इंस्पैक्टर ने बताया कि युवक मनीष की ओर से युवती के परिवारीजनों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, युवती को उसके परिजन अपने साथ ले गये हैं. युवती के बयान के बाद पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

