Hapur News: यूपी के हापुड़ जनपद में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने हापुड़ की नगर पालिका के जलकल विभाग में तैनात जेई को 2 लाख 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. नगर पालिका का जेई किसी ठेकेदार से बिल पास करने के नाम पर मोटी रिश्वत ले रहा था. विजिलेंस टीम जेई को गिरफ्तार कर अपने साथ हापुड़ नगर कोतवाली ले गई और उसके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है. वहीं एंटी करप्शन की टीम ने यह भी कहा कि ऐसे रिश्वत लेने वाले लोगों पर विभाग कार्रवाई करते रहेगा.



एंटी करप्शन टीम मेरठ की एसपी इंदू सिद्धार्थ ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि हापुड़ नगर पालिका के जलकल विभाग में तैनात एक जेई के द्वारा ठेकेदार से बिल पास करने के नाम पर 2 लाख 30 हजार रूपये की रिश्वत मांगी जा रही है. विजिलेंस टीम ने मामले को गंभीरता से लिया. वहीं एसपी ने यह भी बताया कि कई दिनों से जलकल विभाग में तैनात जेई की रिश्वत लेने की खबर सामने आ रही थी. इसलिए प्लानिंग कर जेई को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है.

जलकल विभाग में तैनात जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार
ठेकेदार द्वारा शनिवार को जलकल विभाग के जेई कुंवरपाल को उसके नगर पालिका स्थित आवास पर 2 लाख 30 हजार रुपये की रिश्वत दिलवाई गई. जैसे ही जेई के द्वारा रुपये लेकर उन्हें गिने जा रहे थे, तभी विजिलेंस टीम ने जेई को रंगे हाथ दबोच लिया. जेई को विजिलेंस टीम अपनी हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंच गई. यहां एसपी विजिलेंस इंदू सिंह ने बताया कि जेई कुंवरपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके द्वारा 2 लाख 30 हजार रुपये की रिश्वत ली जा रही थी. जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा रहा है. 


(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: महोबा: जिला अस्पताल में अपर निदेशक ने किया औचक निरीक्षण, बिना सूचना के गायब मिले CMS