(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हापुड़ में AQI लेवल पहुंचा 500 पार, एंटी स्मॉग गन नगर पालिका परिसर मे फांक रही धूल
UP News: हापुड़ में वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गई है। एक्यूआई लेवल सबसे खराब श्रेणी में है. सांस के रोगियों को काफी तकलीफ हो रही है. एंटी स्मॉग गन नगर पालिका परिसर में धूल फांक रही है.
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में वायु प्रदूषण लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बनता नजर आ रहा है.आसमान में दोपहर के समय भी धुंध इस कदर छाई हुई है जैसे शाम हो गई हो. उसकी बड़ी वजह यहां की दूषित हवा है. एक्यूआई की बात करें तो यहां एक्यूआई लेवल सबसे खराब श्रेणी में है. जिसकी वजह से सांस के रोगियों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है.
दरअसल गाजियाबाद से सटे हापुड़ जनपद का एक्यूआई लेवल करीब 500 से ऊपर पहुंच रहा है जो स्वास्थ्य के लिए सबसे खराब श्रेणी में माना जाता है.धूल हवा में मिलने के कारण वायु प्रदूषण खराब स्थिति में बना हुआ है। जनपद में बढ़ते प्रदूषण की वजह से सांस के रोगियों को काफी परेशानी हो रही है. यहां की आबोहवा लोगों की सांसें रोक रही है.सबसे ज्यादा परेशानी खासकर बच्चों और बड़े-बुजुर्गों को हो रही है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जिले को मिली एंटी स्मॉग गन नगर पालिका परिसर मे फांक रही धूल.जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है.
सुबह-शाम दोनों टाइम पानी का छिड़काव
हापुड़ नगरपालिका ईओ मनोज सिंह ने बताया कि हापुड़ NCR का जिला है, जिसमें एक्यूआई काफी बढ़ गया है. इसको देखते हुए हम पिछले कई दिनों से यहां पर आपने पानी के टैंकरों से छिड़काव कर रहे है. सुबह-शाम दोनों टाइम पानी का छिड़काव किया जा रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि किसी भी तरह का धुआं इत्यादि धूल और धुआं जब मिल जाते है तो ये एक्यूआई काफी तेजी से बढ़ता है. एंटी स्मॉग गन नगरपालिका में खड़ी है अभी उसका पेमेंट नहीं हुआ, जब पैसा आ जाएगा तो एंटी स्मॉग गन काम करना शुरू कर देगी.
(हापुड़ से विपिन शर्मा कि रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Varanasi News: देव दीपावली पर्व पर वाराणसी एयरपोर्ट से हुआ सैकड़ों विमानो का आवागमन, इतने यात्रियों ने किया हवाई सफर