Uttar Pradesh News: इस साल 15 अगस्त (15 August) को हमारा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) मनाने जा रहा है. वहीं आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत इस वक्त देश अधिकत्तर घरों में तिरंगा लहराते हुए दिखाई दे रहा है. हर कोई ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tringa) अभियान का हिस्सा बनते हुए अपने घरों पर तिरंगा लगा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद हापुड़ (Hapur) में भी बीजेपी नेता लोगों को इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसके लिए बीजेपी ऑफिस (BJP Office)  में उन्होंने तिरंगा झंडे की बिक्री के लिए स्टॉल लगाया गया. जिसमें कई बड़े नेता शामिल हुए.


बीजेपी नेताओं ने लगाई स्टॉल


दरअसल इस वक्त देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत हापुड़ बीजेपी ऑफिस में नेताओं ने स्टॉल लगाई है. इस स्टॉल पर बीजेपी नेताओं के साथ हापुड़ से बीजेपी के जिला अध्यक्ष उमेश राणा भी लोगों को तिरंगा झंडा बेचते हुए नजर आए है. जानकारी के अनुसार इस स्टॉल में बीजेपी नेताओं द्वारा 20 रुपये प्रति तिरंगा झंडा लोगों को बेचा जा रहा है. वहीं बीजेपी नेताओं को झंडा बेचते हुए देख शहर में हर कोई हैरान रह गया.


Ayodhya Crime News: अयोध्या में महिलाओं पर बढ़े अपराध! महाराजगंज में काटा महिला का गला, बीकापुर में दो सगी बहनों का किया रेप


बीजेपी ऑफिस में बिके 850 तिरंगा झंडा


हापुड़ में बीजेपी के जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी और जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने बताया कि बीजेपी प्रदेश कार्यालय से हमको एक हजार झंडे बेचने के लिए मिलें थे. आम जनमानस को बाजार में तिरंगा झंडा उपलब्ध ना हो तो वो बीजेपी कार्यालय से आकर तिरंगा झंडा खरीद सकते है. बता दें कि तिरंगे झंडे की 20 रुपए कीमत पार्टी द्वारा तय की गई है. अभी तक नेताओं द्वारा लगभग 850 तिरंगा झंडे की बिक्री हो चुकी है.वहीं शेष बचे हुए तिरंगे की भी बिक्री अभी की जा रही है.


Banda Boat Accident: बांदा नाव दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार देगी मुआवजा, सीएम योगी ने किया ये एलान