BKU का यूपी के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन जारी, मंत्री टेनी को बर्खास्त कर कार्रवाई की मांग
UP News: हापुड़ जनपद में भारतीय किसान यूनियन द्वारा राष्ट्रीय आह्वान के बाद हापुड़ कलेक्ट्रेट और हापुड़ तहसील में भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर कल शाम से ही बैठे हुए हैं.
BKU Protest: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ जनपद में भारतीय किसान यूनियन (BKU) द्वारा राष्ट्रीय आह्वान के बाद हापुड़ कलेक्ट्रेट और हापुड़ तहसील में भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर कल शाम से ही बैठे हुए हैं. लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) 75 घंटे धरना देने का आह्वान के बाद धरने पर बैठे हुए हैं. लखीमपुर खीरी के प्रशासन द्वारा भारतीय किसान यूनियन के धरने के दौरान कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराने को लेकर सभी जिलों में कलेक्ट्रेट और तहसील पर धरना देने का आह्वान किया गया था. इसी को लेकर हापुड़ जिले में भी कलेक्ट्रेट और तहसील में धरना चल रहा है.
किसान को जेल से छुड़ान के लिए दिया जा रहा धरना
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि लखीमपुर खीरी में हमारे 5 निर्दोष किसान भाइयों को जेल में बंद कर रखा है. उन्होंने बताया कि उनको जेल से छुड़ाने को लेकर लखीमपुर खीरी में धरना दिया जा रहा था. धरने वाले स्थान पर प्रशासन ने ना तो लाइट की कोई व्यवस्था की और ना ही पानी की. इसी गुस्से को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में इसी प्रकार धरना दिया जा रहा है और यह धरना तब तक चलता रहेगा जब तक लखीमपुर खीरी में बैठे हुए हमारे वरिष्ठ नेताओं की मांगों को मान नहीं लिया जाएगा.
अजय टेनी को बर्खास्त कर कार्रवाई की मांग की
उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांगे हैं कि 2022 में जो बिजली नियम लाया गया है उसको निरस्त किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के समय जिस तरह से जीप चढ़ाकर हमारे किसान भाइयों की हत्या की घटना हुई थी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने इस मामले में सजिशकर्ता अजय टेनी को बर्खास्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ऐसा नहीं करने पर धरना लगातार चलते रहने की बात की.