Hapur News: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवाओं के सिर पर इस कदर भूत सवार है कि वह कुछ भी कर गुजरने से बाज नहीं आ रहे हैं. इन युवाओं ने अपनी जिंदगी को इतना सस्ता बना लिया है कि, 'मानो जिंदगी का क्या.. वह तो दोबारा मिल जाएगी, ..पर रील बनानी ज्यादा जरूरी है'. कुछ ऐसा ही करते हुए हापुड़ के इन युवाओं को जरा गौर से देख लीजिए. यह युवा रील शूट करने के लिए ऐसा खतरनाक स्टंट कर रहे हैं कि जिसमें इनकी जान भी जा सकती थी.
हापुड़ की सड़कों पर इन युवाओं के द्वारा कभी कार की छत पर बैठकर डांस किया जा रहा है, तो कभी दरवाजे खिड़की खोलकर सड़क पर कार को लहरा कर मौत से खेला जा रहा है. हापुड़ के ये लड़के अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं, साथ ही सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन सवारों के लिए भी खतरे का सबब बने हुए हैं. वो तो गनीमत है कि इस कड़ाके की सर्दी में रात होते ही अधिकांश सड़के सुनसान हैं और लोग अपने घरों में कैद हैं.
पुलिस ने कार सवारों पर लिया एक्शन
आपको बता दें कि कार से स्टंट करते हुए इन युवाओं की यह वीडियो हापुड़ के अतरपुरा चौराहे के पास की हैं. यह युवा बीच सड़क पर न सिर्फ कार को खड़ा करके उसके बोनट और छत पर डांस कर रहे हैं, बल्कि रोड पर कार को लहरा कर स्टंट भी कर रहे हैं. युवाओं के स्टंट करते हुए का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, तो पुलिस ने तत्काल वीडियो का संज्ञान लेते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने की धारा में कार का 17000 रुपए का चालान भी कर दिया.
ऐसे सवाल उठता है कि सड़क पर स्टंट करने के एवज में पुलिस ने चालान कर उन्हें सबक सिखाते हुए अपनी तो भरपाई कर ली, लेकिन स्टंट करने वाले इन युवाओं के खिलाफ ऐसा कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे भविष्य में कोई ऐसा हादसा ना हो पाए, जिसकी कभी भरपाई करना मुश्किल हो सके.
ये भी पढ़ें: लखनऊ के मलिहाबाद में मां-बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, कमरे में खून से लथपथ मिले शव