Hapur News Today: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां डॉक्टरों ने एक युवती के सिर में ऑपरेशन के बाद टांका लगाया और टांका लगाने के बाद सुई को सिर के अंदर छोड़ दिया. सिर के अंदर सुई छोड़ने से युवती का दर्द बढ़ गया. जब परिजन युवती को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, तब गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई. इस घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. 


विवाद में घायल हुई थी युवती  
दरअसल, हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नानई में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिसमें सियाकत खां की बेटी सितारा को सिर में डंडा लग गया था. इसस वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल युवती को गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों और स्टाफ ने उसके सिर में टांका लगाकर घर भेज दिया. 


तकलीफ कम होने की बजाय बढ़ी
घर पहुंचने के बाद सितारा की तकलीफ कम होने के बजाय बढ़ गई. जब परिवार वाले उसे पास के एक निजी अस्पताल में ले गए, तो डॉक्टरों ने पट्टी हटाने पर पाया कि युवती के सिर में टांके लगाने वाली सुई छूट गई थी. 


सिर के अंदर सुई छूटने से युवती असहनीय दर्द परेशान थी. इसके बाद परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल गए. डॉक्टरों ने सुई निकाली और उसकी मरहम पट्टी की, जिससे युवती को राहत मिली.


 जांच कमेटी का गठित 
इस मामले पर हापुड़ के सीएमओ सुनील कुमार त्यागी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी.


डॉक्टरों की इस लापरवाही ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या इस तरह की घटनाओं से मरीजों की सुरक्षा और इलाज की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकती है, यह एक बड़ा मुद्दा बन गया है.


(हापुड़ से  विपिन शर्मा की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य पर राम मंदिर ट्रस्ट ने दी अहम जानकारी, जारी किया आधिकारिक बयान