Hapur News Today: उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं. हापुड़ जिले के गढ़ तहसील के राजपुर गांव में 6 अक्टूबर को एक 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ किया, लेकिन जब उसके पिता ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया.


बीते 6 अक्टूबर को 11वीं कक्षा की छात्रा घर से महज 10 कदम की दूरी पर स्थित मंदिर से वापस लौट रही थी, इस दौरान दो मनचलों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. पीड़िता की छोटी बहन ने बड़ी बहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसे भी नहीं छोड़ा और उसके साथ भी बदसलूकी की. 


परेशान होकर दोनों बहनों ने अपने पिता को घटना के बारे में बताया. जब पिता ने लड़कों को समझाने का प्रयास किया, तो बदमाशों की संख्या बढ़कर छह हो गई, जिन्होंने मिलकर घर के बाहर ही पिता को पीट-पीटकर मार डाला. दो दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद, 8 अक्टूबर को पीड़िता के पिता की मौत हो गई.


नाबालिग बहनों की आपबीती
पीड़िता ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में बताया, "मैं माता रानी को भोग चढ़ाने मंदिर गई थी. लौटते समय दो लड़कों ने मेरा हाथ पकड़कर बदतमीजी की. जब मेरी छोटी बहन मुझे बचाने आई, तो उन्होंने उसके साथ भी बदतमीजी शुरू कर दी. हमने पिता जी को बताया, लेकिन उन बदमाशों ने घर आकर उन्हें मार डाला." 


पीड़िता की छोटी बहन 9वीं कक्षा में पढ़ती है. छोटी बहने ने बताया कि, "मुझे डर नहीं लगा. मैंने उन बदमाशों से पूछा कि मेरी बहन के साथ ऐसा क्यों कर रहे हो, तो उन्होंने मेरे बाल पकड़कर मुझे मारा. मैंने भी उसे चांटा मार दिया."


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इन बदमाशों से जुड़ी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिनमें आरोपी "वेंटीलेटर पर लगा दूंगा..." जैसे गानों पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक आरोपी के हाथ में तमंचा भी नजर आ रहा है. इन बदमाशों ने गर्व के साथ अपनी दबंगई दिखाते हुए सैकड़ों वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं. 


सभी आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के परिवारजन भी गांव से भाग गए हैं, लेकिन घटना के बाद महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं. गांव के लोगों का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ किसी ने कभी शिकायत नहीं की क्योंकि उन्हें डर था कि उनके साथ भी वही होगा जो पीड़िता के पिता के साथ हुआ. 


मृतक के भतीजे ने बताया, "चाचा बदमाशों से बात करने गए थे, लेकिन इसके उलट बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि हम तेरे घर आएंगे और बताएंगे तेरी बेटी के साथ क्या करेंगे. चाचा को अकेले मार दिया. उनके पास हथियार थे. गुंडों ने उन्हें इतना मारा कि उनकी जान चली गई."


'आरोपियों को हो फांसी'
मृतक के परिवार का कहना है कि आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. रिश्ते में मृतक की भाभी ने कहा, "इन गुंडों ने मेरे देवर को मार दिया और मारने के बाद खुश नजर आ रहे थे. मेरी बेटी पूजा करने जा रही थी, लेकिन इन लोगों ने उसका हाथ पकड़ लिया."


CCTV फुटेज से मदद की उम्मीद
पूरी वारदात घर के पास लगे दो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. पुलिस इन फुटेज की जांच कर रही है, जिससे कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें: यूपी वालों को मिली तीन दिन की छुट्टी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश