Hapur News: सावन माह में अब्दुल्ला ने कांवड़ियों के स्वागत और सम्मान में शंकर भगवान की जय के नारे क्या लगा दिये कि अब उसका घर में रहना दुश्वार किया जा रहा है. मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से सामने आया है. एक मुस्लिम समुदाय के युवक को उसी के धर्म के असामाजिक लोग हिन्दू धर्म के नारे लगाने को लेकर टागरेट कर रहे हैं. आरोपियों ने मुस्लिम युवक अब्दुल्ला को परिवार सहित जिंदा जलाने की धमकियां दी हैं, उसके घर पर पथराव किया. पूरे मौहल्ले में उसके चेहरे पर क्रॉस का निशान बनाते हुए पोस्टर भी चिपका दिये गये हैं. अब्दुल्लाह ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की, तो पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. 


जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव वैठ में रहने वाले अब्दुल्ला ने 30 जुलाई को स्याना नहर चौकी पर कांवड़ियों के लिए राहत शिविर लगाया था. इस शिविर में बुलंदशहर के जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौजूद थे. कांवड़िये जब अब्दुल्ला के शिविर के सामने से होकर गुजर रहे थे, तो तभी अब्दुल्ला ने भी कांवड़ियों के स्वागत और सम्मान में शंकर भगवान की जय के जमकर जयकारे लगाए.


हिन्दू धर्म विरोधियों ने परिवार सहित जिंदा जलाने की धमकी
अब्दुल्ला का जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो वह हिन्दू धर्म विरोधियों के निशाने पर आ गया. अब्दुल्ला को परिवार सहित जिंदा जलाने की धमकी दी जा रही है. उसके घर पर पथराव किया जा रहा है. अब्दुल्ला ने सिभांवली थाने में दी तहरीर में कहा है कि गांव के ही मरगूब उर्फ आफरीदी, अलीशान, अज्जू, वसीम, शाकिर सहित 15-20 व्यक्ति उसे धमकी दे रहे हैं. उसके पूरे मौहल्ले में फोटो पर क्रॉस करते हुए के पोस्टर लगाए गए हैं. जिससे वह काफी भयभीत है. अब्दुल्ला ने बताया कि उसे गांव से पलायन करने के लिए दवाब बनाया जा रहा है. हापुड़ की सिंभावली पुलिस ने तत्काल भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191 (2), 131, 352, 351 (2), 351 (3) में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


 



शंकर भगवान के जयकारे लगाने पर मुस्लिम युवक को मिली धमकी


अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि  30 जुलाई को स्याना नहर पटरी पर कारी अब्दुल्ला नामक एक व्यक्ति के द्वारा जो कि थाना सिम्भावली क्षेत्र के रहने वाले हैं, कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई थी जिसके बाद उनके द्वारा बताया गया कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करके द्वेष पूर्ण बातें लिखी जा रही है. इस संबंध में थाना स्याना जनपद बुलंदशहर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था. अब घटना के करीब 10-11 दिन बाद इनके द्वारा थाना सिम्भावली पर एक तहरीर दी गई है जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि कुछ व्यक्ति उनके फोटो को आपत्तिजनक रूप से प्रचारित कर रहे हैं प्राप्त तहरीर पर थाना सिम्भावली पर अभियोग पंजीकृत किया गया है, एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है एवं आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Pakistan में रिश्तेदारी निभाने गई महिला पति और बच्चों के साथ फंसी, परिवार ने लगाई मदद की गुहार