Hapur News Today: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे दिन दहाड़े गैस एजेंसी के मुनीम से 3 लाख 21 हजार रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बेखौफ होकर मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
यह घटना हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में परतापुर रोड की है, जब दिनदहाड़े बाइक सवार तीन लुटेरों ने तमंचे के बल गैस एजेंसी के मुनीम से 3 लाख 21 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी.
घटना सीसीटीवी में कैद
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई. लूट की वारदात को अंजाम देकर भागते समय लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मौके पर मौजूद अन्य सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों का सुराग लगाने में जुटी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर रोड पर स्थित निर्मल गैस एजेंसी के मुनीम राकेश वर्मा शनिवार की दोपहर को गैस एजेंसी का कैश जमा करने के लिए बैंक जा रहे थे. राकेश वर्मा ने बताया कि 3 लाख 21 हजार 500 रुपये से भरा बैग लेकर जैसे ही वह गैस एजेंसी के बाहर निकले, तभी रोड पर एक बाइक पर सवार तीन लुटेरे आए और तमंचे के बल पर उन्होंने रुपयों से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गये.
CCTV की जांच शुरू
घटना के बाद शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकठ्ठे हो गये. दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद पिलखुवा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना के बारे में गैस एजेंसी के मुनीम से जानकारी ली और आसपास के सीसीटीवी की जांच में जुट गई.
हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि एक गैस एजेंसी के मुनीम से 3 लाख 21 हजार रुपये की लूट हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया जाएगा.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Watch: ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस तो मरीज को गोद में लेकर अस्पताल भागे परिजन, Video वायरल