हापुड़ के रेस्टोरेंट में दो युवकों से मारपीट, पूर्व विधायक के बेटे पर लगा आरोप, CCTV में कैद हुई घटना
UP News: हापुड़ के रेस्टोरेंट में दो युवकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. मारपीट का आरोप पूर्व विधायक गजराज सिंह के सतेंद्र उर्फ बॉबी पर लगा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक रेस्टोरेंट में दे मारपीट का वीडियो सामने आया है. आधा दर्जन से ज्यादा युवक रेस्टोरेंट में प्रवेश करते हैं और वहां खाना खा रहे दो युवकों के साथ मारपीट करनी शुरू कर देते हैं. आरोप है कि पूर्व विधायक गजराज सिंह के बेटे ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. मोबाइल की दुकान चलाने वाले युवक द्वारा रुपये न देने पर विधायक के बेटे ने अपने साथियों के साथ मारपीट की है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकुश कुकरेजा निवासी मोहल्ला पटेल नगर की हापुड़ में ही मोबाइल की दुकान है. अंकुश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह बीती शाम को अपनी दुकान पर काम करने वाले युवक विनीत के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए दिल्ली रोड पर गया था. तभी खाना खाते वक्त पूर्व विधायक गजराज सिंह का बेटा सत्येंद्र सिंह उर्फ बॉबी अपने आधा दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ वहां पहुंच गया.
'रुपये न देने पर पूर्व विधायक के बेटे ने की मारपीट'
पूर्व विधायक गजराज सिंह के बेटे सतेंद्र उर्फ बॉबी ने अंकुश से करीब पांच लाख रुपये की मांग की. जब अंकुश ने उसकी डिमांड पूरी करने से मना कर दिया तो सत्येंद्र और उसके साथियों ने लाठी डंडों और पिस्टल से मारपीट करनी शुरू कर दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. मारपीट की यह घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
इस घटना के बावद हापुड़ सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेस्टोरेंट में मारपीट की घटना सामने आई है. मारपीट का आरोप पूर्व विधायक गजराज सिंह के बेटे सतेंद्र पर लगा है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
(विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 36 मौतों की जांच के आदेश, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान, अधिकारी निलंबित