Hapur Crime News: पति को पत्नी की चाल-चलन पर था शक, परिवार वालों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
Hapur Murder Case: बीते दिनों हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र में एक घर से मां-बेटी का शव बरामद हुआ था. इस घटना की जांच के बाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Hapur News Today: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बीते दिनों मां- बेटी की हत्यकांड गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने मृतक महिला के पति के भाई-भाभी और पिता को गिरफ्तार किया है. दूसरी तरफ आरोपी पति अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
कथित तौर पर इस हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हापुड़ जिले के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में दो दिन पहले एक बंद मकान में मां-बेटी का शव मिला था.
पति घर वालों के साथ की हत्या
शव की शिनाख्त कौसर जहां (60) और शहजादी उर्फ खूश्बू (22) के रूप में हुई थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया. जांच के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
हापुड़ पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंजय सिंह ने बताया कि जांच के बाद पता चला है कि दोनों मां-बेटी की हत्या उसके पति समीर ने अपने भाई फुरकान, भाभी गुलफशां और पिता राशिद के साथ की है. ये सभी आरोपी मसूरी, गाजियाबाद के रहने वाले हैं.
शक में उतारा मौत के घाट
हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि समीर को आए दिन पत्नी के चाल-चलन ठीक न होने की शिकायतें मिल रही थी. इससे वह काफी नाराज रहता था. 25 सितंबर को समीर अपनी पत्नी शहजादी उर्फ खुश्बू के यहां अपने पिता, भाई और भाभी के साथ आया था.
पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंजय सिंह ससुराल में समीर ने अपने घरवालों के साथ मिलकर पत्नी शहजादी उर्फ खुश्बू की गला दबाकर हत्या कर दी. मौके पर कौसर जहां ने इसका विरोध किया तो उसका भी गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद समीर अपनी बाइक ससुराल में ही छोड़कर खुश्बू के भाई की बाइक लेकर फरार हो गया.
आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस
इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस और एसओजी टीम ने निधावली नहर पटरी देहरा की ओर से समीर के भाई फुरकान, भाभी गुलफशां और पिता राशिद को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है. हालांकि, आरोपी समीर अभी भी फरार चल रहा है. हापुड़ एसपी ने बताया कि आरोपी पति की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. जल्द ही आरोपी समीर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग में 96 लाख हारने वाले हिमांशु मिश्रा का कानपुर कनेक्शन उजागर, जानें क्या है मामला?