रेप में नाकाम युवक ने महिला को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
Hapur Murder Case: हापुड़ पुलिस ने एक महिला के हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
![रेप में नाकाम युवक ने महिला को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार Hapur Crime News Man killed Woman after Failing to Rape Her UP Police Arrested ANN रेप में नाकाम युवक ने महिला को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/26/76a345d81fbee1bc69b319c903ce94a01729907718179487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hapur News Today: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक युवक ने महिला से रेप करने की कोशिश की, जब वह इसमें नाकाम रहा तो उसने दरांती से वार कर महिला की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल दरांती भी बरामद की है.
घटना हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर की है, जहां पुलिस को एक महिला का शव नग्न अवस्था में गन्ने के खेत में पड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही थाना सिंभावली पुलिस, सर्किल ऑफिसर गढ़मुक्तेश्वर और हापुड़ एडिशनल पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए.
पुलिस ने क्या कहा?
महिला का शव देखकर रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तुरंत ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी. एडिशनल पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर के अनुसार, मृतक महिला के देवर ने बताया कि उसकी भाभी पशुओं के लिए चारा लेने खेत में गई थीं, लेकिन वह लौटकर नहीं आईं.
एडिशनल पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर के मुताबिक, मृतका के देवर ने बताया कि उसके भाभी का शव अलगे दिन नग्न अवस्था में गन्ने के खेत में पड़ा मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि महिला के साथ रेप नहीं हुआ था. पुलिस ने हत्या के आरोपी की तलाश जारी रखी और गांव के ही सोनू उर्फ न्यादर को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी के बारे में हुआ ये खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने रेप करने में नाकाम होने पर महिला की हत्या कर दी. दरांती से हमला कर उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. जांच में सामने आया कि आरोपी अकेली और विधवा महिलाओं को निशाना बनाता था.
मृतक महिला भी विधवा थी और उसके पति की चार साल पहले मौत हो चुकी थी. पुलिस ने आशंका जताई कि आरोपी की आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ गांव में इससे पहले किसी ने भय और लोकलाज की वजह से किसी ने आवाज नहीं उठाई गई.
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल दरांती भी बरामद कर ली है. आरोपी के खिलाफ पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: राकेश टिकैत ने सलमान खान को दी सलाह- 'बिश्नोई समाज का मामला है, मंदिर जाकर...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)