Hapur Crime News: हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली के गांव कंदौली में जमीनी विवाद के चलते कलयुगी बेटे ने अपने पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को शव चारपाई पर पड़ा मिला. आरोपी की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कंदौली के 52 वर्षीय मुनिराज त्यागी की तीन बेटी और एक बेटा है. मुनीराज ने अपने हिस्से की कुछ जमीन को बेच दिया है, कुछ जमीन तीन बेटियों के नाम कर दी है. फिलहाल उनके नाम महज तीन बीघा जमीन बची थी. जमीन नाम करने को लेकर मुनीराज और बेटे कपिल के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था. बुधवार की रात इसी विवाद को लेकर कपिल ने लात-घूसों से मुनीराज को पीट-पीटकर मार डाला और फरार हो गया. 


पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
इस मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. मृतक के समधी प्रेमचंद त्यागी ने बताया मेरे समधी साहब मेरे यहां से आए थे, उसके बाद तारीख पर गए और फिर आकर उन्होंने दूध निकाला. उसके बाद उनके लड़के ने और उसकी बहू ने दोनो ने उनको मारा है. पुलिस के द्वारा हमे पता चला फिर हम आए तो वे खत्म हो गए थे.


सीओ पिलखुआ अनीता चौहान ने बताया कि, मुनिराज त्यागी और उसके बेटे कपिल में झगड़ा हुआ. दोनो के बीच में प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा काफी पहले से चला आ रहा था. झगड़े के दौरान मुनिराज को कुछ चोटे लगी जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई. उसकी पुत्र वधू को हिरासत में ले लिया गया है. बेटा मौके से फरार हो गया था. टीम बना कर आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है.


(विपिन शर्मा की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव से पहले चंद्रशेखर आजाद को मिला बड़ा ऑफर, क्या स्वीकार करेंगे नगीना सांसद?